Tu Jhoothi Main Makkaar Film Review, Tu Jhoothi Main Makkaar Film Release Date, Tu Jhoothi Main Makkaar Film, Tu Jhoothi Main Makkaar movie, Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor New Movie, Tu Jhoothi Main Makkaar Movie Story, Film 2023.
Table of Contents
फाइनली जिस फिल्म के रिलीज होने का ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार था, जिसके सांग्स और ट्रेलर को देख कर ही ऑडियंस का हाल बेकाबू हो रहा था आख़िरकार यह मूवी आज रिलीज हो गयी। जी हाँ हम फिल्म “तू झूठी में मक्कार” की बात कर रहे है, जिसके रिलीज होते ही थिएटरों में लोगों की भीड़ जमा हो गयी इसके trailer ने पहले ही लोगो के मन में तहलका मचा दिया था आइये जानते है इस फिल्म से जुडी मज़ेदार बातों को।
मूवी का नाम {Movie Name} | तू झूठी में मक्कार |
रिलीज डेट {Release Date} | 8 मार्च 2023 |
लेखक {Writer} | राहुल मोदी और लव रंजन |
कलाकार{Artist} | रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, कार्तिक आर्यन, बोनी कपूर , डिंपल कपाड़िया, मोनिका चौधरी, अनुभव सिंह बस्सी, और नुसरत भरुचा आदि |
निर्माता {Creator} | कृष्ण कुमार, अंकुर गर्ग , लव रंजन, भूषण कुमार |
निर्देशक{Director} | लव रंजन |
तू झूठी में मक्कार रिव्यु {Tu Jhoothi Main Makkar Review} :
Guys यहां फिल्म का नाम तू झूठी में मक्कार क्यों न हो परन्तु एंटरटेनमेंट के मामले में ये फिल्म इसकी बिल्कुल उल्टी है। इस मूवी का प्रोमो देखकर लग रहा था कि ये कोई आम लव स्टोरी होगी लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं था। ये फिल्म नॉर्मल लव स्टोरी से बहुत हटकर है कुछ फ्रेश है तो वहीं कुछ ऐसा भी है जो ना की सिर्फ यंग जेनरेशन को पसंद आएगी बल्कि ओल्ड जेनरेशन को भी बेहद मन भाएगी।
फिल्म तू झूठी में मक्कार की कहानी {Film Tu Jhoothi Main Makkar Story}:
इस कहानी के हीरो और हीरोइन है रणबीर और श्रद्धा कपूर। इन दोनों को एक दूसरे से प्यार होता है। पहले किसको होता है इसके आपको मूवी देखनी पड़ेगी जनाब। फिर यह लव स्टोरी शादी तक आती है तथा फिर आता है कहानी में मज़ेदार ट्विस्ट और Guys ये ट्विस्ट ही इस फिल्म की जान है। ये फिल्म रिलेशनशिप की बात करती है और फैमिली की बात करती है ये फिल्म बिना कुछ बोले भी बहुत कुछ बोल जाती है हाँ शुरुआत में आपको थोड़ी बोरियत महसुस हो सकती है लेकिन जनाब यकीन मानिये कुछ ही सेकंड ये अपना पूरा रुख बदल देगी साथ ही ये फिल्म आपको जबरदस्त एंटरटेन भी करती है।
“फिल्म तू झूठी में मक्कार” एक्टिंग {Film “Tu Jhoothi Mein Makkar” Acting}:
रणबीर कपूर ने बहुत टाइम फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी जबरदस्त एक्टिंग की है इस बार रणवीर फुल फॉर्म में हैं। यह शब्द आपने भी जरूर सुना होगा “नयन सुख” वही इस फिल्म में आपको रणबीर को देखकर मिलने वाला है। ना कि सिर्फ लड़कियों को बल्कि लड़कों को भी शर्टलेस रणबीर चार्मिंग लगते हैं साथ इस किरदार को और भी बेहतर बनाती श्रद्धा कपूर जो की इस फिल्म के एक्टर्स के रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हुई है अनुभव सिंह बस्सी की कॉमिक टाइमिंग बड़ी जबरदस्त है। वे जब आते हैं आपके चेहरे अपने हंसी से खिलखिला उठेगा। डिंपल कपाड़िया ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है, वही बोनी कपूर इतने अच्छे एक्टर हो सकते है इसका अंदाजा किसी को नहीं था। कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा ने भी ने भी अपना बेहतरीन पर्दशन दिया है।
फिल्म डायरेक्शन {Film Direction}:
लव रंजन का अपना एक अलग हटकर जोनर है। प्यार का पंचनामा तथा सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद उन्होंने फिल्म सिटी में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और ये फिल्म उस पहचान को और भी आगे तक बढ़ाती है। फिल्म के डायलॉग रियल लाइफ से बहुत रिलेटेबल हैं। फिल्म का weakness पॉइंट स्टार्टिंग सीन रह गया। थोड़ी और मेहनत अगर उसपर की गयी होती तो फिल्म और भी जबरदस्त बन सकती थी। लेकिन शुरुआती सीन की कमी सेकंड हाफ में लव रंजन ने पूरी कर दी।
फिल्म म्यूजिक{Film Music}:
फिल्म तू झूठी में मक्कार का म्यूजिक जबरदस्त है। ये ही कहानी को आगे बढ़ाते हैं तथा मूवी को बोरिंग नहीं होने देते। सांग्स का picturization जबरदस्त है। रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है।
फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काफी अच्छी है। फर्स्ट हाफ की स्पेन की लोकेशन्स कयामत ढाती है और साथ ही वहां रणबीर-श्रद्धा के सीन्स को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है।
ये मूवी सिर्फ रिलेशनशिप के बारे में ही नहीं है। फैमिली के बारे में भी है। लेकिन Past Thinking नहीं है। न्यू जनरेशन को ये खास कर पसंद आने वाली है क्योंकि यह उनके लिए उनकी लाइफ रिलेटेबल होगी और ओल्ड जेनरेशन भी इस फिल्म से न्यू जनरेशन की फीलिंग्स को समझेगी। कुल मिलाकर इसका लास्ट रिजल्ट ये निकलता है की यह एक फ्रेश और एंटरटेनिंग फिल्म है जिसे आपको भी जरूर देखना जाना चाहिए। अगर हम अच्छे सिनेमा को सपोर्ट नहीं करेंगे तो अच्छा सिनेमा कभी बन ही पायेगा। हर बार फिल्म का मोबाइल पर आने का वेट न करके। थिएटर को भी एक्सपीरियंस करना चाहिए।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने फिल्म तू झूठी में मक्कार के रिव्यू के बारे में चर्चा की है आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और फ्यूचर में ऐसी ही नई खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।