Tuesday, December 10, 2024
HomeBiographySara Ali Khan Biography in Hindi (Sara ali khan ki jivani)

Sara Ali Khan Biography in Hindi (Sara ali khan ki jivani)

सारा अली खान एक बॉलीवुड अभिनेत्री है जो की बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी है, सारा अली खान ने अपनी फिल्मी दुनिया में कदम रखते ही तहलका मचा दिया था, ज्यादातर फैन उनके खूबसूरत चेहरे और और फिटनेस के दीवाने लेकिन सारा बचपन में बहुत मोटी हुआ करती थी आइये जानते है सारा अली खान की जीवनी व उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। 



सबसे पहले हम सारा अली से जुड़े उन सवालों का जवाब जान लेते है जिनका जवाब आप इस पोस्ट में ढूंढने आये है



नाम (Name)सारा अली खान
जन्म (DOB) 12 अगस्त 1995 
जन्म स्थान (Birthplace)   मुंबई
पिता का नाम (Father)   सैफ अली खान 
माता का नाम (Mother)       अमृता सिंह 
सौतेली माँ (Stepmother)करीना कपूर 
भाई (Brother)इब्राहिम अली खान 
सौतेला भाई (Step Brother)तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान
स्कूल (School) बेसेंट मोंटेसरी स्कूल, मुंबईधीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
कॉलेज (College) कोलंबिया विश्वविद्यालय,न्यूयॉर्क शहर, न्यूयॉर्क
शैक्षिक योग्यता (Qualifications)    इतिहास और राजनीतिविज्ञान में स्नातक
राष्ट्रीयता (Nationality)   भारतीय
धर्म  [Religion]  इस्लाम
शौक(Hobbies) यात्रा करना, टेनिस खेलना, नृत्य करना
पसंदीदा अभिनेत्री(Favorite Actress)कैटरीना कैफ 
पहली फिल्म (First Movie)केदारनाथ 
बॉयफ्रेंड (Boyfriend )शुभमन गिल
पसंदीदा जगह(Favorite Place)गोवा, लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई 


1. सारा अली खान का जन्म व पढ़ाई(Sara Ali Khan Age, Education Qualification):

सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ था सारा ने अपनी स्कूलिंग बेसेंट मोंटेसरी स्कूल, मुंबई तथा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से पूरी की उसके बाद इन्होंने न्यूयॉर्क शहर के कोलंबिया विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीतिविज्ञान अपनी कॉलेज पूरी की। 



2. सारा अली खान का परिवार (Sara Ali Khan Family):

सारा अभिनेता सैफ अली खान व अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी है तथा इब्राहिम अली खान सारा के भाई है सन 2004 में सैफ अली खान और अमृता सिंह के डिवोर्स के बाद सारा अपनी मम्मी के साथ रहती है सारा की सौतेली माँ का नाम करीना कपूर तथा सौतेले भाई का नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है। 



3. सारा अली खान का शुरुआती जीवन (Sara Ali Khan Early life):

सारा बचपन से ही बहुत शरारती रही है इसी वजह से कई बार इन्हें अपनी से मार भी खानी पड़ती थी सारा शुरू से अपने ममी पापा दोनों की लाड़ली रही है 

  • सन 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान के डिवोर्स के बाद सारा की देख बाल का जिम्मा उनकी माँ के ऊपर आ गया था सैफ अली खान कोर्ट के फैसले के अनुसार न तो वह सारा से मिल सकते थे न ही कोई कांटेक्ट रख सकते थे। 
  • सारा को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था लेकिन उनकी मम्मी ने कहा की पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी करें 


4. सारा अली खान का कॉलेज का दौर (Sara Ali Khan College Days ):

  • सारा ने अपनी कॉलेज न्यूयॉर्क शहर के कोलंबिया विश्वविद्यालय  से किया है कॉलेज के दिनों में सारा का वेट 96 किलोग्राम हो गया था उन्हें एक बीमारी थी जिस वजह से उन्हें मानसिक तनाव और मोटापे का शिकार होना पड़ा था 
  • सारा को बचपन में अपने पापा से नहीं मिलने दिया जाता है लेकिन कॉलेज के दिनों में वह अपने पापा से चोरी चुपके मिलने लगी थी 
  • कॉलेज के लास्ट ईयर में सारा ने जिम जाना शुरू कर दिया था उन्होंने इस बात का जीकर अपनी मम्मी से नहीं किया न ही उन्हें उन दिनों में वीडियो कॉल की कॉलेज पूरी होने के बाद जैसे अमृता सिंह सारा को एयरपोर्ट पर लेने आई वह सारा को फिट देख कर सरप्राइज हो गयी। 


5. सारा अली खान और करीना कपूर का रिश्ता (Sara Ali Khan and Kareena Kapoor Relationship):

करीना कपूर सारा की सौतेली माँ है लेकिन सारा की करीना के साथ अच्छी बॉन्डिंग है, सारा करीना को उनके नाम से बुलाती है इस बात से नही करीना को प्रॉब्लम है न ही सैफ अली खान को। 



6. सारा अली खान फ़िल्मी करियर (Sara Ali Khan film career):

  • सारा ने 2018 में अपनी पहली फिल्म केदारनाथ में डेब्यू किया था उस मूवी में इनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे जो की बाद में काफी हिट हुई थी। 
  • इसके बाद सारा ने अपनी दूसरी फिल्म सिम्बा में काम किया जो की 28 दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में इनके अपोजिट रणवीर कपूर थे जो भी मूवी भी हिट हुई थी तथा इस फिल्म का गाना  “Aankh Marey” भी काफी हिट हुआ था 
  • सारा की तीसरी फिल्म “लव आज कल 2” थी जो कि 14 फरवरी 2020 में रिलीज हुई थी जिसमें सारा के अपोजिट Kartik Aaryan थे 
  • सारा की चौथी फिल्म “कुली नंबर 1” 25 दिसंबर 2020 को रिलीज हुई थी जिसमें में हीरो का रोल वरुण धवन ने किया था 
  • इनकी अगली फिल्म “अतरंगी रे” 24 दिसंबर 2021 रिलीज हुई थी जिसमें हीरो का रोल अक्षय कुमार ने किया था। 


7. सारा अली खान का मिजाज (Sara Ali Khan Behaviour):

  • सारा बचपन से ही नटखट और चंचल स्वभाव की रही है, उनका ये ही बचपना आज भी बरकरार है सारा का Behaviour हमेशा सबके साथ अच्छा रहा है, यहाँ तक ही जब वह न्यूयॉर्क से वापस इंडिया आई जब उन्होंने एयरपोर्ट पर अपना सामान भी खुद उठाया था, सारा ने अपने Behaviour की वजह से ही अपने फैन को अपना दीवाना बना लिया है बॉलीवुड Actress में सारा ऐसी पहली Actress है जिनका Behaviour इतना अच्छा रहा है। 
  • सारा जाति, धर्म सब में विश्वास नहीं करती वह होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस सभी त्यौहार उतनी ही ख़ुशी से बनाती है, जिस पर उनके कुछ फैन नाराज होते है तो कुछ को ये बात बहुत अच्छी लगती है। 


8. सारा अली खान बॉयफ्रेंड (Sara Ali Khan Boyfriend): 

  • सारा शुरुआत में वीर पहाड़िया (भारतीय व्यवसायी )के साथ रिश्ते में थी,  वीर पहाड़िया संजय पहाड़िया के पुत्र हैं जो एक प्रसिद्ध  भारतीय व्यवसायी में से एक है। 
  • साल 2017 में सारा के शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ डेटिंग की अफवाहें भी काफी चर्चित रही थीं। यह दोनों “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” से डेब्यू करने वाले थे। लेकिन बाद में उनकी जगह Tiger Shroff और Ananya Pandey को यह रोल दे दिया गया। 
  •  सन 2018 में अपनी पहली हिंदी फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उनके अपोजिट एक्टर स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेटिंग की अफवाह थी। जिनका खुलासा सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके दोस्त ने किया था।  
  • साल 2018 में सारा ने लोकप्रिय टॉक शो, ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में कहा कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश था। साथ ही यह भी कहा जाता है साल 2020 में फिल्म “लव आज कल 2” के रिलीज होने के बाद दोनों 1 साल तक डेट किया   
  • हाल ही में यह चर्चा में है की सारा क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही है


FAQ : 

Q. 1 सारा अली खान की उम्र कितनी है ?

Ans. 27 Years 

Q. 2  सारा अली खान कहाँ की रहने वाली है ? 

Ans. मुंबई महाराष्ट्र 

Q. 3  सारा अली खान के बॉयफ्रेंड क्या नाम है ?

Ans. क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill)

Q. 4 क्या सारा अली खान मांसाहारी है ? 

Ans. हां सारा मांसाहारी है लेकिन वह गुरुवार को नॉनवेज नहीं खाती है 

Q. 5 सारा के पापा का क्या नाम है?

Ans. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 

Q. 6 सारा का Birthday कब आता है ?

Ans. 12 अगस्त 

Q. 7 सारा का धर्म क्या है?

Ans. इस्लाम

Q. 8 सारा की मां का क्या नाम है? 

Ans. अमृता सिंह (Amrita Singh)

Q. 9 सारा अली खान का वजन कितना है? 

Ans. 52 किलोग्राम 

Q. 10 सारा अली खान को वजन कम करने में कितने महीने लगे?

Ans. सारा अली खान ने 18 महीनों में 40 किलो वजन कम किया (96 किग्रा से 56 तक)

Q. 11 सारा अली खान को क्या पसंद है ?

Ans. यात्रा करना, टेनिस खेलना, नृत्य करना

Q. 12 सारा का जन्म कब हुआ?

Ans. 12 अगस्त 1995 

Q. 13 सारा की  बेस्ट फ्रेंड कौन है? 

Ans. काम्या अरोरा 

Q. 14 सारा अली खान को खाने में क्या पसंद है?

Ans. लंच में रोटी, दाल, सब्जियां और सलाद और शाम के नाश्ते में एक कटोरी उपमा 

Q. 15 सारा का वजन कौनसी बीमारी के कारण बढ़ा ?

Ans. साइकोसिस



  • दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सारा अली खान जीवनी के बारे में जाना है आपको ये पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताये और हाँ ऐसी रोचक बातें हम आपको बताते रहेंगे अगर आप भी चाहते है उन्हें पढ़ना तो हमारी वेबसाइट Knovn.in को फॉलो कर सकते है। 
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. […] आखिर क्यों सारा अली खान ने ऐसा किया ? जाने बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के बारे में यहाँ क्लिक करे  […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments