Tuesday, December 10, 2024
HomeBiographyRishabh Pant Biography in Hindi (Rishabh Pant ki jivani)

Rishabh Pant Biography in Hindi (Rishabh Pant ki jivani)

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था  ऋषभ ने अपनी लाइफ में बहुत नाम भी कमाया है वही उनको बिच बिच में बहुत सी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है आज की इस पोस्ट में हम  ऋषभ से जुड़े उन सवालों के जवाब जानेंगे जो अभी तक आप सभी के मन में गोता खा रहे है और जानेंगे कैसे की  ऋषभ ने अपनी क्रिकेट की दुनिया की शुरआत की पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना इसमें आपको ऋषभ से जुड़ी बहुत सी जानकारी देखने को मिलेगी। 



Rishabh Pant Biography in Hindi (Rishabh Pant ki jivani)

नाम (Name)ऋषभ राजेंद्र पंत
जन्म (DOB) 4 अक्टूबर 1997   
जन्म स्थान (Birthplace)   रुड़की, उत्तराखंड
पिता का नाम (Father)   राजेन्द्र पंत 
माता का नाम (Mother)       सरोज पन्त 
बहन (Sister)साक्षी पंत
स्कूल (School) इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून
कॉलेज (College) श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली 
जर्सी का नंबर (Jersey Number) # 77 (भारत)# 77 (आईपीएल)
राष्ट्रीयता (Nationality)   भारतीय
जाति  (Caste)  ब्राह्मण
धर्म (Religion)हिन्दू 
कोच (Coach/Mentor )तारक सिन्हा
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
लम्बाई (Height)5 फुट 7 इंच 
वजन (Weight)65 किलो
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ईशा नेगी
शौक (Hobbies)गाने सुनना, तैराकी करना


ऋषभ पंत का जन्म व पढ़ाई(Rishabh Pant Age, Education Qualification):

ऋषभ पंत का जन्म  ब्राह्मण परिवार में 4 अक्टूबर 1997 को  रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था ऋषभ ने अपनी स्कूलिंग इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून से पूरी की उसके बाद इन्होंने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज नई दिल्ली से अपनी कॉलेज पूरी की। 



ऋषभ पंत का परिवार ( Rishabh Pant Family):

ऋषभ पंत के परिवार में उनके पिता राजेन्द्र पंत उनकी मम्मी सरोज पन्त तथा एक बहन साक्षी पंत है, ऋषभ ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर है जिनका माता और पिता दोनों ने उनका साथ दिया था ऋषभ के पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन फैमिली का सपोर्ट नहीं होने कारण वह अपने इस सपने को कॉलेज लेवल तक ही लेजा पाए।  

ऋषभ पंत का शुरुआती जीवन (Rishabh Pant  Early life): 

  • ऋषभ पंत को शुरुआत से ही क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी थी यह देखकर उनके पिता को भी लगा की उनका सपना जो अधूरा रह गया था वो अब शायद उनके बेटे के जरिये पूरा हो सकता है। 
  • जैसा की आप सभी जानते है ऋषभ उत्तराखंड के रहने वाले थे ऐसे में उनका दिल्ली प्रैक्टिस के लिए आना बहुत मुश्किल काम था मध्यम वर्गीय परिवार होने के कारण उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे की वह दिल्ली किराए के मकान में रह सके।  


ऋषभ पंत  का शुरुआती क्रिकेट का दौर  (Rishabh Pant  Early Cricket Period):

  • ऋषभ को अपने शुरुआती क्रिकेट के दौर में बहुत ही स्ट्रगल करना पड़ा था। 
  • ऋषभ उत्तराखंड के रहने वाले थे वहा अच्छी अकैडमी न होने के कारण उनको प्रैक्टिस के लिए दिल्ली जाना पड़ता था 
  • कम उम्र होने के कारण ऋषभ दिल्ली अकेले नहीं जा सकते थे ऐसे में उनकी मम्मी सरोज पंत वीकेंड में उनके साथ दिल्ली जाने लगी वहां ऋषभ और उनकी मम्मी गुरुद्वारे में रहा करते थे और लंगर खाकर अपना पेट भरते थे
  • ऋषभ की मम्मी को क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसलिए वह उन्हें सुबह प्रैक्टिस के लिए छोड़कर दिन में गुरूद्वारे में सेवा किया करती थी 
  • बाद में ऋषभ के पापा अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। 
  • ऋषभ की कड़ी मेहनत और उनके माता पिता के साथ ने आज भारत को ऋषभ पंत जैसी एक काबिल क्रिकेट प्लेयर दिया है। 


ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर (Rishabh Pant cricket career) : 

  • ऋषभ ने अक्टूबर 2015 को दिल्ली रणजी ट्रॉफी में अपने करियर की शुरुआत की। तथा इसकी दूसरी पारी में अर्धशतक बनाकर सबके होश उड़ा दिए। 
  • आगे चलकर ऋषभ ने  23 दिसंबर 2015 को 2015 – 16 विजय हजारे ट्रॉफी में सूची A में अपने करियर की शुरुआत की उसी वर्ष दिसंबर 2015 में वे 2016 अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारत का नेतृत्व करने के लिए नामित किये गये जो क्रिकेटर के रूप में उनके लिया अच्छी उपलब्धि थी।  
  • आगे चलकर ऋषभ पंत ने सन 2016 अंडर 19 विश्व कप में  बांग्लादेश में  267 रन बनाकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बने। 
  • 3 मई सन 2016 को ऋषभ पंत ने अपने पहले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 40 बॉल्स में 69 रन बनाये। 
  • ऋषभ ने रणजी ट्रॉफी के 2016 – 17 के सत्र में महाराष्ट्र के खिलाफ एक मैच में पंत ने 308 रन बनाए। 
  • आगे 8 नवंबर  2016 को ऋषभ ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 48 बॉल्स में शतक बनाया जो वाकई में काबिल ए तारीफ था 
  • जनवरी 2017 में ऋषभ ने इंग्लैंड के खिलाफ उनकी श्रृंखला के लिए भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल कर लिया गया


ऋषभ पंत के पिता का आकस्मिक देहांत (Rishabh Pant Father  Sudden Death):

सन 2017 में, साइलेंट अटैक के कारण उनके पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई। ऋषभ ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के दो दिन बाद, उन्होंने एक आईपीएल मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला और 57 रन बनाकर वो रन अपने पापा को dedicate किये। 



ऋषभ पंत के शौक  (Rishabh Pant Hobbies):

ऋषभ पंत को गाने सुनना और तैराकी करना इत्यादि चीज़ो का शौक है। 

FAQ : 

Q. 1 ऋषभ पंत की उम्र कितनी है ?

Ans. 25 Years 

Q. 2  ऋषभ पंत कहाँ के  रहने वाले है ? 

Ans. रुड़की, उत्तराखंड

Q. 3  ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ?

Ans. ईशा नेगी 

Q. 4  ऋषभ पंत के पिता का क्या नाम है ?

Ans. राजेन्द्र पंत  

Q. 5 ऋषभ पंत की माता का क्या नाम है? 

Ans. सरोज पन्त 

Q. 6 ऋषभ पंत Birthday कब आता है ?

Ans. 4 अक्टूबर 

Q. 7 ऋषभ पंत की जाति क्या है?

Ans. ब्राह्मण

Q. 8 ऋषभ पंत की बहन का  क्या नाम है? 

Ans. साक्षी पंत 

Q. 9 ऋषभ पंत का वजन कितना है? 

Ans. 65  किलोग्राम 

Q. 10 ऋषभ पंत किस स्टाइल की बैटिंग करते हैं?

Ans. ऋषभ पंत लेफ्ट हैंडेड बैटिंग करते हैं।

Q. 11 ऋषभ पंत के पिता का देहांत कब हुआ?

Ans. 2017 

Q. 12 ऋषभ पंत जन्म कब हुआ?

Ans. 4 अक्टूबर 1997    

Q. 13 ऋषभ पंत के कोच कौन है? 

Ans. तारक सिन्हा

Q. 14 ऋषभ पंत की हॉबी क्या है? 

Ans. गाने सुनना, तैराकी करना

Q. 15 ऋषभ पंत का धर्म क्या है?

Ans. हिन्दू 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने ऋषभ पंत जीवनी के बारे में जाना है आपको ये पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताये और हाँ ऐसी रोचक बातें हम आपको बताते रहेंगे अगर आप भी चाहते है उन्हें पढ़ना तो आप हमारी वेबसाइट Knovn.in को फॉलो कर सकते है। 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments