हॉलीवुड एक्शन फिल्में, हॉलीवुड एक्शन फिल्में, हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्में, हॉलीवुड एनीमेशन फिल्में, हॉलीवुड फिल्में, एक्शन पर आधारित फिल्में, हॉलीवुड से संबंधित फिल्में, इनटू द वाइल्ड फिल्म, द वर्ल्ड्स एंड मूवी, कोकीन बियर फिल्म, ईगल आई फिल्म, कोमा फिल्म , लक फिल्म, फॉल फिल्म, जेमिनी मैन फिल्म, मशीन फिल्म, अच्छी और बुरी अजीब फिल्में, अच्छी और बुरी अजीब फिल्म की कहानी, मशीन फिल्म की कहानी, जेमिनी मैन फिल्म की कहानी, फॉल फिल्म की कहानी, कहानी ऑफ लक फिल्म, कोमा फिल्म की कहानी, ईगल आई फिल्म की कहानी, कोकीन बियर फिल्म की कहानी, दुनिया के अंत फिल्म की कहानी, इनटू द वाइल्ड फिल्म की कहानी, हॉलीवुड फिल्मों की कहानी, सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड एक्शन फिल्में, शीर्ष हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्म , यूट्यूब पर उपलब्ध हॉलीवुड फिल्में, हिंदी में हॉलीवुड फिक्शन फिल्में, हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फिल्में, एनीमेशन हॉलीवुड फिल्में(Hollywood Action Movies, hollywood action films, hollywood science fiction movies, hollywood animation films, hollywood movies, movies based on action, films related to hollywood, into the wild film, the world’s end movie, cocaine bear film, eagle eye movie, coma film, luck movie, fall film, gemini man movie, the machine film, the good the bad the weird movies, the good the bad the weird film storyline, storyline of the machine movie, storyline of gemini man film, storyline of fall movie, storyline of luck film, storyline of coma movie, storyline of eagle eye film, storyline of cocaine bear movie, storyline of the world’s end film, storyline of into the wild movie, storyline of hollywood movies, best hollywood action movies, top hollywood science fiction film, hollywood movie available on youtube, hollywood fiction movies in hindi, best movies in hindi, animation hollywood movies)
तो आज बात करेंगे यूट्यूब पर अवेलेबल हॉलीवुड की 11 फ़िल्में और एक कमाल की वेब सीरीज के बारे में अगर जिसको आपने पहले नहीं देखा तो आपको देखनी चाहिए। इन फिल्मों को ऑफिशियल अपलोड किया जाता है तो अगर आपको लिस्ट में से कोई मूवी पसंद आती है तो जितना जल्दी हो सके उस फिल्म को देख लेना। Hollywood Action Movies.
1. Into The Wild (Hollywood Action Movies)
तो शुरुआत करते है साल 2007 में रिलीज़ हुई एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म “इनटू द वाइल्ड”, अब ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जहां पर आप कहानी देखते हो क्रिस्टोफर की जिसने हाल फिलहाल में ही कॉलेज ग्रेजुएट किया होता है। पर अब वो कम उम्र में ये बात समझ जाता है कि उसे वो नहीं चाहिए जो हर किसी को चाहिए, लोग बेफालतू ही एक दूसरे से कम्पटीशन करते है और आगे निकलना चाहते है। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में वो अपनी जिंदगी जीना ही भूल जाते है।
पर क्रिस्टोफर को अपनी ये ज़िन्दगी ऐसी नहीं चाहिए होती और तब वो निकल पड़ता है एक ऐसे एडवेंचर सफर पर ताकि वो ये दुनिया घूम सके और अपनी ज़िन्दगी को जी सके। इस सफर में क्रिस्टोफर के साथ जो कुछ भी होता है वो आपको इस फिल्म में देखना चाहिए जिसको IMDB पर 8.1 की रेटिंग मिली है। Hollywood Action Movies.
2. The World’s End
2013 में रिलीज़ हुई एक एक्शन साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म “द वर्ल्ड एन्ड”। जहां पर आप कहानी देखोगे पांच दोस्तों की जो 20 साल बाद अपने होमटाउन आते है ताकि वो वहां पर आकर अपने एक ऐसे काम को पूरा कर सके जो कि उन लोगों ने बीस साल पहले अधूरा छोड़ दिया था । पर अब जबसे वो उस गांव में आए है तब से एक बात को नोटिस करते है कि उस गांव में रहने वाले सभी लोग बहुत ही अजीब तरह से बर्ताव कर रहे है।
पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उन पाँचों दोस्तों को इस बारे में पता चलता है कि जिन गांव वालों को वो लोग इंसान समझ रहे है वो तो इंसान है ही नहीं बल्कि इंसान के भेस में एलियन है। और अब ये पाँचों दोस्त ऐसे गांव में आकर फस चुके है जो कि एलियंस से भरा हुआ है। तो इससे आगे अब कहानी में उन पाँचों दोस्तों के साथ जो कुछ भी होता है और क्या वो लोग उस गांव से ज़िंदा बाहर निकल भी पाते है के नहीं ? ये दोनों बातें आप फिल्म देखकर जानो। Hollywood Action Movies.
3. Cocaine Bear
साल 2023 में रिलीज़ हुई एक हॉरर कॉमेडी फिल्म “कोकीन बेयर”, जहां पर आप कहानी देखते हो एक जंगली भालू जो कि एक दिन गलती से बहुत ही ज्यादा कोकीन पी लेता है और कुछ समय के लिए वो भालू इस धरती पर मौजूद सबसे खतरनाक जानवर बन जाता है। और तब कहानी फोकस करती है एक फैमिली पर जो उस जंगल में पिकनिक बनाने आई होती है जिस जंगल में दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर खुले आम घूम रहा होता है।
तो इससे आगे अब उस फैमिली के साथ जो कुछ भी होता है वो आप को खुद देखकर एन्जॉय करना चाहिए। जिसको IMDB पर 10 में से 6 की रेटिंग मिली है।
4. Eagle Eye
आगे आती है साल 2008 में रिलीज़ हुई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म “ईगल ऑय”। अब ये काफी कमाल की फिल्म है जहां पर आप कहानी देखते हो जैरी की जिसने हाल फिलहाल में ही अपने इकलौते भाई को खोया होता है जिस वजह से वो बहुत ही ज्यादा सदमे में होता है। पर जब वो पने घर जाता है तो उसे पता चलता है कि उसके कमरे में बहुत सारे इललीगल हथियार और इससे पहले वो कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसके घर पर अटैक हो जाता है और वो जैरी को अपनी हिरासत में ले लेती है।
ये भी पढ़े
क्योकि FBI को ऐसा लगता है कि जैरी भी अपने भाई के लिए आंतकवादी संगठन के लिए काम करता है। पर अब हकीकत में ऐसा नहीं होता है क्योंकि जैरी को इस बारे में बिल्कुल कुछ भी नहीं पता होता है। लेकिन जैरी के लिए ये चीज़ और भी खतरनाक हो जाती है जब उसे एक अनजान औरत का कॉल आता है जो कि जैरी को ये बात बताती है कि अगर तुम वो नहीं करोगे जो मैं कहती हूँ तो तुम तुरंत ही मारे जाओगे। तो अब देखना मजेदार होगा कि ये सब जैरी के साथ हो क्या रहा है ? Hollywood Action Movies.
5. Coma
पांचवे नंबर पर है साल 2019 में रिलीज़ हुई एक एक्शन साइंस फिक्शन फिल्म “कोमा” और अब ये फिल्म यूट्यूब पर अवेलेबल पर हो चुकी है तो जो लोग पहले इस फिल्म को नहीं देख पाए थे और देखना चाहते थे वो अब इसे देख सकते है। जहां पर आप कहानी देखते हो वेक्टर की जब उसे होश आता है तब वो अपने आप को अस्पताल के अंदर पाता है। पर अब हैरानी की बात ये होती है कि वो पूरा का पूरा हॉस्पिटल खाली होता है। मतलब उस हॉस्पिटल में कोई दूसरा इंसान नहीं होता है सिवाए विक्टर को छोड़ कर।
पर जब विक्टर उस अस्पताल के बाहर आता है देखने के लिए कि सारे के सारे लोग कहाँ गए है तब उसे पता चलता है कि ये पूरी की पूरी दुनिया तबाह हो चुकी है। लेकिन विक्टर के लिए ये चीज़ खतरनाक हो जाती है जब उसे पता चलता है कि इस दुनिया में कुछ बहुत ही खतरनाक मॉन्स्टर्स खुले आम घूम रहे है जो कि इंसानो का चुन चुन कर शिकार कर रहे है। तो अब इससे आगे विक्टर के साथ अब क्या होता है और वो कैसे और कब तक सर्वाइव कर पाता है ये दोनों आप फिल्म देखकर जाने। Hollywood Action Movies.
6. Luck
आगे आती है साल 2022 में रिलीज़ हुई एक कॉमेडी एडवेंचर फिल्म “लक”। अब ये काफी कमाल की एनीमेशन फिल्म है जहां पर आप कहानी देखते हो एक लड़की सेम की जो कि अपने आप को बहुत ही ज्यादा अभाग्यशाली मानती है क्योंकि वो जब भी कोई काम करने की कोशिश करती है तब वो उस काम को बिगड़ कर रख देती है। अब इसकी वजह से वो बहुत ही ज्यादा परेशान होती है, पर एक दिन सब कुछ बदल जाता है।
जब सेम को एक ऐसी चीज़ मिल जाती है जो उसे लकी बना देती है और अब वो अगर कोई काम करती है तो उसे वो बड़ी ही आसानी से पूरा कर देती है वो भी बिना किसी गलती के। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सेम एक दिन छोटी सी गलती कर देती है जिस गलती की वजह से वो उस चीज़ को खो देती है जिस चीज़ की वजह से वो लकी बनी थी। पर जब सेम उस चीज़ को ढूंढ़ने निकलती है तब उसका ये सफर उसे अलग ही दुनिया में ले जाता है। तो अब आगे कहानी में सेम के साथ क्या होता है जानने के लिए ये फिल्म जरूर देखे। Hollywood Action Movies.
7. Fall
आगे है साल 2022 में रिलीज़ हुई एक थ्रिलर सर्वाइवल फिल्म “फॉल” अब ये भी काफी कमाल की फिल्म है जो कि शुरू से लास्ट तक आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी। जहां पर आप कहानी देखते हो बैकी और हंटर की जो कि एक वीरान इलाके में मौजूद 2000 फ़ीट ऊंची एक बहुत ही पुरानी रिड्यूटर पर चढ़ने का ट्राई करते है। अब बहुत सारी मुसीबतों का सामना करने के बाद वो दोनों उस पर चढ़ तो जाती है पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब जिन सिद्धियों के सहारे वो चढ़ी थी वो सिद्धियां टूट कर नीचे गिर जाती है।
ये भी पढ़े
इस वीकेंड में सबसे ज्यादा हंगामा मचाने वाले 6 भोजपुरी गाने, फैंस ने काफी लुटाया प्यार
लेकिन उन दोनों के लिए ये चीज़ और भी खतरनाक तब हो जाती है जब उन दोनों को दूर से आता हुआ बहुत ही खतरनाक तूफान दिखता है और तब शुरू होता है 2000 फ़ीट की उचाई पर जिंदगी और मौत का एक बहुत ही भयानक खेल। तो अब देखन मज़ेदार होगा कि अब उन दोनों के साथ आगे क्या कुछ होता है और क्या वो दोनों ज़िंदा उस टावर से उत्तर भी पाती है या फिर नहीं। Hollywood Action Movies.
8. Gemini Man
अब से साल 2019 में रिलीज़ हुई एक एक्शन साइंस फिक्शन फिल्म “जैमिनी मैन”, जहां पर आप कहानी देखते हो हैरी की जो कि एक कसिएशन होता है और वो सरकार और कसईएन के लिए काम करता है। पर जब हैरी अपने इस काम को छोड़ने की तय करता है तो जिस सरकारी एजेंसी के लिए वो काम करता था वो ही हैरी को मारने के लिए हैरी के पीछे कसिएनश्न को छोड़ देती है । तो अब देखना मज़ेदार होगा कि उस एजेंसी ने ऐसा क्यों किया और आगे कहानी में हैरी के साथ क्या क्या होता है ? Hollywood Action Movies.
9. The Machine
आगे है 2013 में रिलीज़ हुई एक एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म “द मशीन” जहां पर आप कहानी देखते हो बर्ड काइजर की जो एक कॉमेडियन होता है और जगह जगह जाकर अपने शोज करता है। अब उसकी ये ज़िन्दगी मस्त चल रही थी पर एक दिन सब कुछ बदल जाता है जब बर्ड के पिता को एक बहुत ही खतरनाक रशियन माफिया किडनैप कर लेता है और वो बर्ड से कहता है कि अगर तुमने उस चीज़ को वापस नहीं लौटाया जिस चीज़ को तुमने एक शो के दौरान बीस साल पहले चुराया था।
तब वो माफिया उसकी आँखों के सामने पहले उसके पिता को मारेगा और बाद में उसे भी मार देगा। तो अब देखना मज़ेदार होगा कि आगे बर्ड के साथ क्या कुछ होता है और क्या वो अपने पिता के साथ साथ ही अपनी खुद की जान बचा पाता है और फिल्म में दिखाई गई है बहुत ही मज़ेदार कॉमेडी। ये तीनो बातें आपको फिल्म देखकर एन्जॉय करनी चाहिए जिसको IMDB पर 6.9 की रेटिंग मिली है। Hollywood Action Movies.
10. The Good The Bad The Weird
आखिरी फिल्म की बात करें तो आखिरी में है साल 2008 में रिलीज़ हुई एक एक्शन कॉमेडी एडवेंचर फिल्म “द गुड द बेड द वीयर्ड”। अब ये काफी कमाल की फिल्म है और इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ बताकर आपका मज़ा बिगड़ना नहीं चाहते। पर हाँ सिर्फ इतना बता देते है कि फिल्म में आप कहानी देखते हो तीन लोगों की जिसमे से एक बहुत ही अच्छा होता है, दूसरा बहुत ही बुरा होता है और तीसरा तो बहुत ही ज्याद अजीब होता है।
लेकिन उसके बावजूद भी ये तीनो टीम अप करते है ताकि एक ऐसे नक़्शे को ढूंढ सके जो कि इन तीनो को बहुत ही बड़े ख़ज़ाने तक पंहुचा सकता है। तो अब इससे आगे कहानी में इन तीनो के साथ जो कुछ भी होता हो और क्या ये तीनो मिलकर उस ख़ज़ाने को ढूंढ़ने में कामियाब हो भी पाते है या फिर नहीं। अब ये दोनों बातें आप फिल्म देखकर जानो। Hollywood Action Movies.
ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे पेज को फॉलो भी कर सकते है |