Thursday, November 21, 2024
HomeNewsTop 10 अमेज़िंग फैक्ट जिनके बारे में आपने आज से पहले नहीं...

Top 10 अमेज़िंग फैक्ट जिनके बारे में आपने आज से पहले नहीं सुना होगा।

दोस्तों आज हम आपके सामने टॉप 10 अमेज़िंग फैक्ट लेकर आये है, ऐसे फैक्ट आपने शायद ही कही पर देखे होंगे, क्या आप जानते है जापान में नालिया साफ करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है, या फिर आप एक पक्षी की तरह दिखने वाले पौधे के बारे में जानते है, या दोस्तों आप बच्चों को खाने वाली मुर्ति के बारे में जानते है अगर नहीं तो अभी पोस्ट को स्क्रॉल कीजिये।  

Fact 1.

दोस्तों जापान देश technology में कितना आगे है इस बात से तो आप सभी वाकिफ होंगे, इस देश की यह भी खास बात है कि यहां के लोग साफ सफाई से रहना पसंद करते है, आपको जानकर हैरानी होगी की यहां के लोग नालियों को साफ करने के लिए उनमें मछलियों को छोड़ते है, तथा दोस्तों यहाँ की नालियाँ इतनी साफ रहती है की उसमें तैरने वाली मछलियाँ ऐसे नजर आती है जैसे किसी fish bowl में मछलियां तैर रही हो।

Fact 2.

अमेरिका में स्थित न्यूयॉर्क शहर के बारे में आपने जरूर सुना होगा यह शहरअमेरिका का सबसे बड़ा महानगर है, इसी शहर में सयुंक्त राष्ट्र संघ अमेरिका का मुख्यालय स्थित है, क्या आप जानते है इस महानगर में Mark Bustos नाम का ऐसा व्यक्ति भी रहता है जो गरीब लोगो के फ्री में बाल काटता है न्यूयॉर्क जैसे शहर में ऐसे व्यक्ती का मिलना बहुत हैरान कर देनी वाली बात है।

Fact 3.

आपने भी ऐसा बहुत बार कई व्यक्तियों को अपनी एक Eyebrow को हिलाते देखा होगा आप भी उन्हें देखकर जरूर यह ही सोचते होंगे की काश आप भी ऐसा कर पाते, लेकिन दोस्तों हम आपको बता दे की ऐसा कर पाना पूरी दुनिया में मात्र 20% लोगों का ही संभव है, अगर आप उन 20% लोगों में आते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Fact 4.

रोल्स रॉयस का नाम लेते ही आपके मन में भी इस कंपनी की कार की फोटो आ जाती होगी, यहां तक ही हर बच्चा-बच्चा  इस कार के बारे में जानता है, लेकिन कभी आपने इस बात पर गौर किया की आखिर क्या वजह है की हर एक व्यक्ति के मुँह पर इस गाड़ी का नाम होता है चलिए हम बताते है इसका सबसे बड़ा कारण यह है की दोस्तों यह गाड़ी इतनी शांत रहती है की इसके अंदर बैठने के बाद अगर बाहर भूकम्प भी आता है तो आपको उसका झटका महसूस नहीं होगा साथ ही बाहर चाहे कितना भी शोर क्यों न हो आप इस गाड़ी में अपनी घड़ी की टिक टिक की आवाज भी सुन सकते है।

Fact 5.

 क्या दोस्तों आपने कभी Crotalaria पौधे के बारे में सुना है? यह एक ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला पौधा है, जिसके फूल बिल्कुल एक पक्षी की तरह दिखाई देते है

Fact 6.

स्विट्जरलैंड में एक ऐसी मूर्ति पाई जाती है जो की बच्चों को खाते हुए बनाई गई है यह मूर्ति 5000 साल से भी ज्यादा पुरानी है यह मूर्ति इतनी अजीब क्यों बनाई गई है इसका राज आज भी राज ही बना हुआ है जिसका पता आज तक कोई नहीं लगा पाया

Fact 7.

इस अजीब सी तस्वीर को देखकर आप क्या सोच रहे है यह किस चीज़ की तस्वीर है क्या आप पता लगा पाए यह किस चीज़ की तस्वीर है अगर नहीं तो हम बताते है दरअसल दोस्तों यह हमारे मस्तिष्क और दाँतो की फोटो है जिसमें यह दिखाया गया है की कैसे हमारा मस्तिष्क हमारे दांतो से जुड़ा हुआ है।

Fact 8.

क्या आप जानते है विश्व की सबसे बड़ी लाइब्रेरी कौनसे देश में स्थित है चलिए हम बताते है विश्व की सबसे बड़ी लाइब्रेरी अमेरिका में स्थित है।

Fact 9.

अक्सर आपने बहुत टीचर देखे होंगे लेकिन स्पेन में रहने वाली वेरोनिका ने तो बच्चों को पढ़ाने के लिए एक नया ही तरीका खोज निकाला है, यह बच्चों को बॉडी के अंदर के पार्ट्स के बारे में पढ़ाने के लिए बॉडी शूट पहनकर स्कूल जाती है। 

Fact 10.

PUBG गेम तो दोस्तों आपने भी जरूर खेला होगा पर क्या आप जानते है इस गेम को किसने डिज़ाइन किया था चलिए हम बताते है PUBG गेम को डिज़ाइन करने वाले व्यक्ति का नाम Brendan Greene था।

दोस्तों ऐसे ही और मज़ेदार फैक्ट के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है और ऐसे ही और मज़ेदार फैक्ट फ्यूचर में पढ़ने के लिए आप हमे हमारी वेबसाइट knovn.in पर फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments