Aadhar link with pan card, how to link aadhaar card with pan card, pan card aadhar card link, link to aadhar your pan card, how to check pan card link with aadhaar or not, How to link Aadhaar with PAN through SMS, aadhar link online, pan card link by mobile
आयकर विभाग के अनुसार 31 मार्च 2023 पहले जिसने अपने आधार कार्ड को पैनकार्ड से लिंक नहीं करवाया वह तुरंत करवा ले वरना 1 अप्रैल 2023 से आपका पैन कार्ड इनवैलिड यानि की निष्क्रिय कर दिया जायेगा जिसके बाद आप कभी पैन कार्ड इस्तेमाल नहीं कर पाओगे। देरी हो उससे पहले निचे दि गयी स्टेप्स को फॉलो करके तुरंत अपने आधार को पैन से लिंक कर ले।
आयकर विभाग इससे पहले समय समय पर आधार की पैन की लिंक करने की तिथि आगे बढ़ता रहा है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार आयकर विभाग ने सख्त फैसला लेते हुए कहा है अगर आधार को 31 मार्च से पहले पैन कार्ड से लिंक नहीं करवाया तो आपका पैन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा।
Table of Contents
1. पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जोड़े (How to link Pan with aadhar number):
- सबसे पहले आयकर विभाग की Official Website पर जाये।
- फिर आपको लिंक योर पैन (Link Your Pan)पर क्लिक करना है।
- बता दे की आपको आधार को पैन से लिंक करने के लिए 1000 जुर्माना देना होगा।
- नेक्स्ट स्टेप अपने आधार और पैन नंबर डालिये
- फिर वैलिडेट (validate) पर क्लिक करें।
- अगर आपका नाम पता तथा जन्मतिथि आपस में दोनों कार्ड में एकसा है तो फिर आपको OTP से लिंक का ऑप्शन मिलेगा।
- इस तरह आपका पैन आधार से जुड़ जायेगा।
2. मैसेज के जरिये आधार को पैन से लिंक कैसे करें ?(How to link Aadhaar with PAN through SMS)
- Sms से आधार को पैन से लिंक करने के लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से नीचे दिया गया हुआ SMS 567678 या 56161 नंबर पर भेजना होगा।
- UIDPAN<Space><आधार कार्ड नंबर><Space><पैन कार्ड नंबर>
- इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे अपने आधार को पैन से लिंक कर सकते है।
इसे भी पढ़े अगर 31 मार्च से पहले नहीं करवाया पैन कार्ड को आधार लिंक तो लाइफ टाइम तक नहीं कर पाएंगे पैन कार्ड का इस्तेमाल
3. पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं कैसे जांचे (how to check pan card link with aadhaar or not):
- सबसे Official Website पर जाये
- फिर लिंक आधार के बटन पर क्लिक करें
- फिर अपने पैन और आधार के नंबर डाले।
- फिर view Link Aadhar Status पर क्लिक करें।