पैन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सुचना, पैन को आधार से लिंक कैसे करवाएं, 10,000 तक जुर्माना देना पड़ सकता है पैन को आधार से लिंक न करवाया तो.(Important information for PAN card holders, how to link PAN with Aadhaar, fine up to 10,000 may have to be paid if PAN is not linked with Aadhaar.)
- भारत में 61 करोड़ पैनकार्ड यूजर्स है। जिनमें से अभी तक 48 करोड़ पैनकार्ड आधारकार्ड से लिंक करवाए जा चुके है। अब आधार को पैन से लिंक करवाने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है अगर आपने जब तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करवाया तो भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान। आइये जानते है विस्तार से।
- देश में अभी 61 करोड़ पैनकार्ड यूजर्स में से 48 करोड़ ने अपना आधार पैन से लिंक करवा लिया है। बाकी बचे 13 करोड़ यूजर्स जिन्होंने अभी तक अपना पैन आधार से लिंक नहीं करवाया है वह 31 मार्च 2023 से पहले अपने पैन को 1000 रूपये पेनल्टी के साथ आधार कार्ड से लिंक करवा ले वरना आपका पैन रद्द कर दिया जायेगा। और साथ में हो सकते है निम्नलिखित नुकसान।
निवेशक नहीं कर सकेंगे निवेश (Investors will not be able to invest):
- केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड ने कहा की आपका पैन अगर आधार से लिंक नहीं है तो पैन कार्ड को बिना KYC के मान लिया जायेगा और पैन को रद्द कर दिया जायेगा। ऐसे में कोई भी निवेशक किसी भी चीज़ में निवेश नहीं कर पायेगा। क्योंकि आयकर अधिनियम के अनुसार आपको कोई भी निवेश करने के लिए पैन कार्ड की सख्त जरूरत है।
- वर्तमान में 1000 रुपये पेनाल्टी देकर आप 31 मार्च से पहले पैन को आधार से लिंक करवा सकते है। वही अगर आप 31 मार्च से पहले नहीं करवाते है तो 1 अप्रैल से आपका पैन रद्द कर दिया जायेगा उसके बाद वापस पैन को सक्रिय करने के लिए आपको 10 हजार रूपये जुर्माना देना पड़ेगा।