Friday, September 20, 2024
HomeNewsविराट कोहली की बराबरी करने वाले बाबर आजम शुभमन गिल का ही...

विराट कोहली की बराबरी करने वाले बाबर आजम शुभमन गिल का ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। || Babar Azam, who equals Virat Kohli, could not break Shubman Gill’s record only.

शुभमन गिल बनाम बाबर आजम, विराट कोहली बनाम बाबर आजम(Shubman Gill Vs Babar Azam, Virat Kohli Vs Babar Azam)

इन पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जा रही है। लेकिन बाबर आजम को शुभमन गिल ने ही मात दे दी है और वह तुलना करने जा रहे थे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से। आइये जानते है पूरा मामला। 

विराट कोहली VS बाबर आजम : 

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर दर्शकों दिल पर छा गए है। इन दिनों पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की  जा रही है। कई लोगों का तो यह भी कहना है की जल्द ही बाबर आजम विराट कोहली से भी आगे निकल जायेंगे
  • लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ नया ही मुद्दा जी हाँ जनाब जहाँ बाबर आजम को विराट के बराबर बताया जा रहा है उनको तो शुभमन ने ही पीछे छोड़ दिया है ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि जितने मैच शुभमन गिल ने खेले हैं, उतने ही मैच बाबर आजम ने भी खेले थे, आइये जानते है इन दोनों में कौन बेहतर प्लेयर है। 

शुभमन गिल व बाबर आजम के बीच तुलना : 

  • तो सबसे पहले शुभमन गिल के आकड़े देख लेते है। शुभमन अभी तक 21 One Day मैच में खेल चुके है। जिनके आकड़ो की अब हम चर्चा करेंगे। 
  • भारतीय क्रिकेटर शुभमन ने अभी तक 1254 इंटरनेशनल रन बना चुके है। जहाँ शुभमन का औसत 73.76 का है। और अगर हम स्ट्राइक रेट की बात करते है तो ये 109.81 है। 
  • शुभमन अभी तक 4 शतक तथा 5 अर्धशतक लगा चुके है। 
  • शुभमन का सबसे Highest स्कोर 208 रन का है। 
  • वहीं अगर हम ICC One Day की बात करे तो उसमें शुभमन की रैंक छठे नंबर पर है। 

इसे भी पढ़े शुभमन गिल का जीवन परिचय ( Shubman Gill Biography in Hindi )

  • अब बारी आती है पाकिस्तान क्रिकेट के टीम के कप्तान बाबर आजम की चलिए अब इनके आकड़ो को भी देख लेते है। 
  • बाबर आजम के 21 One Day मैच खेलने तक उनका स्कोर 1037 रन का था। जहाँ बाबर आजम का औसत 51.85 का है। और अगर हम स्ट्राइक रेट की बात करते है तो ये 90.8 है। 
  • बाबर के 21 Oneday मैच का स्कोर 3 शतक तथा 6 अर्धशतक है।    
  • बाबर का सबसे Highest स्कोर 123 रन का है। 
  • वर्तमान में भले ही बाबर अच्छा प्लेयर हो। लेकिन अगर हम 21 one day मैच की बात करे तो बाबर की ICC रैंक 13 नंबर पर थी। 

इसे भी पढ़े पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज़म का जीवन परिचय

Q. बाबर या शुभमन गिल में से कौन बेहतर है?

Ans. शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत से रिकॉर्ड दर्ज किये हैं। गिल ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने के मामले में बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है oneday की मात्र 19 परियो में शुभमन ये कारनामा कर दिखाया है।  

Q. बाबर आजम और कोहली कौन है?

Ans. बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान है।  वही विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान है। 

Q. वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान कौन है ?

Ans. रोहित शर्मा। 

Q. वर्तमान में नंबर 1 क्रिकेट प्लेयर कौन  है ?

Ans. बाबर आजम (पाकिस्तान)

Q. भारत के सबसे अच्छे बैट्समैन कौन है ?

Ans. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली 

Q. क्रिकेट का हिंदी नाम क्या है ?

Ans गोल गट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता। 

Q. बाबर आजम की पत्नी कौन है ?

Ans. बाबर आजम की अभी तक शादी नहीं हुई है यह सुनने में आ रहा है की जल्द ही वह अपनी कज़िन से शादी करेंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments