हॉलीवुड सर्वाइवल मूवी, हॉलीवुड मूवी, हॉलीवुड एडवेंचर मूवीज, सर्वाइवल मूवीज, हॉलीवुड एक्शन मूवीज, हॉलीवुड हॉरर मूवीज, हॉलीवुड मूवीज विद फैमिलीज, हॉलीवुड मूवीज एडवेंचरस स्टोरीज, हॉलीवुड हॉरर मूवीज स्टोरी, हॉलीवुड फ्लैशर फिल्म, हॉलीवुड अमेरिकन्स फिल्में, हॉलीवुड फ्रेंड्स मूवीज, हॉलीवुड स्वदेशी फिल्म, हॉलीवुड ब्लैक रॉक फिल्म, हॉलीवुड द बरोअर्स फिल्म, हॉलीवुड वुल्फ क्रीक फिल्म, एक्शन आधारित हॉलीवुड फिल्म, हॉलीवुड द हिल्स हैव आइज फिल्म, स्वदेशी फिल्म की कहानी, हिल्स हैव आइज फिल्म की कहानी, वुल्फ क्रीक फिल्म की कहानी, कहानी ब्लैक रॉक फिल्म की कहानी, बरोज़र्स फिल्म की कहानी, हॉलीवुड फिल्मों की कहानियां, 5 सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड फिल्में, सर्वश्रेष्ठ हॉरर सर्वाइवल फिल्में(Hollywood Survival Movie, hollywood movie,hollywood adventure movies, survival movies, hollywood action movies, hollywood horror movies, hollywood movies with families, hollywood movies adventurous stories, hollywood horror movies story, hollywood flasher film, hollywood americans films, hollywood friends movies, hollywood indigenous movie, hollywood black rock movie, hollywood the burrowers movie, hollywood wolf creek movie, action based hollywood movie, hollywood the hills have eyes movie, story of indigenous movie, story of the hills have eyes movie, story of wolf creek movie, story of black rock movie, story of the burrowers movie, stories of hollywood movies, 5 best hollywood movies, best horror survival movies)
आज हम बात करेंगे हॉलीवुड की टॉप 5 ऐसी डरावनी सर्वाइवल हॉरर डेडली एडवेंचर और सुपर नेचुरल थ्रिलर वाली फ़िल्में जो एंटरटेनमेंट के साथ साथ आपके दिलों की धड़कने तेज करा देगी। और इस सभी फिल्मों का प्लाट एक तरह से सुपर नेचुरल हॉरर टाइप का ही है। Hollywood Survival Movie.
1. Indigenous (Hollywood Survival Movie)
सबसे पहले नंबर पर आती है “इंडिजेनस”, ये फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी और IMDB पर इसको 10 में से 4.7 की रेटिंग मिली है और 84% गूगल यूजर्स ने इसे लाइक किया है। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी बेस है पांच अमेरिकन दोस्तों पर जो वेकेशन पर जाते है। और वहां जाने के बाद वहां पर एक लोकल बार में काम करने वाली एक औरत से इनकी दोस्ती हो जाती है और वो औरत इन सब को जंगल में एक वॉटरफॉल दिखाने ले जाती है। Hollywood Survival Movie.
और वहां पर आगे फिल्म में इन लोगों का सामना होता है चुपाकाबरा नाम के एक खुनी दरिंदे से जो एक एक करके सभी को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है। देखने में बेहद डरावना और शातिर इस इंसानी दरिंदे को देखकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। अगर आपको हॉरर मूवीज का शौक है तो ये जरूर देखे। Hollywood Survival Movie.
ये भी पढ़े
2. Black Rock
अगले नंबर पर आती है साल 2012 में रिलीज़ हुई “ब्लैक रॉक” और ये एक अमेरिकन हॉरर थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि तीन बचपन के दोस्त अपनी काम और टेंशन वाली लाइफ को दूर रखकर एक आइलैंड पर मिलने का प्लान बनाते है। लेकिन उन सब में कुछ पास्ट के सीक्रेट और बातों के सामने आने की वजह से झग़डा हो जाता है | Hollywood Survival Movie.
और कैसे उनकी ये ट्रिप के हॉरर सर्वाइवल की लड़ाई में बदल जाती है ये सब आपको फिल्म में देखने को मिलेगा। इस फिल्म की IMDB रेटिंग है 4.7 है और 67% गूगल यूजर्स ने इसे फिल्म को पसंद किया है। Hollywood Survival Movie.
3. The Burrowers
नेक्स्ट फिल्म की बात करें तो वो है “द बोर्रोवेर्स” 5.7 की IMDB की रेटिंग के साथ ही ये फिल्म एक वेस्टर्न हॉरर एडवेंचर जेनर केटेगरी में आती है। फिल्म में 1879 के डाकू द टेरिटरीज को दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी में कुछ लोगों का ग्रुप निकल पड़ता है एक फैमिली को ढूंढ़ने जो एक मिस्टीरियस तरीके से अपने घर से गायब हो जाते है। जैसा की इन लोगों को अपना अपना नाम बड़ा करने के लिए उस फैमिली को ढूढ़ना होता है। Hollywood Survival Movie.
लेकिन बाद में इन सब को पता चलता है कि वो किडनेपिंग का काम किसी इंसान या डाकुओं की टोली का नहीं है बल्कि एक डेडली क्रिएचर का है जो उन पर भी नज़र रखे हुआ है। इस फिल्म को 83% गूगल यूजर्स ने इसे पसंद किया है। Hollywood Survival Movie.
4. Wolf Creek
चौथे नंबर पर आती है “वुल्फ क्रीक”, 2005 में आई इस फिल्म को IMDB की और से 6.2 की रेटिंग मिली है। वुल्फ क्रीक एक ऑस्ट्रेलियन हॉरर थ्रिल फिल्म है जिसे 82% गूगल यूजर्स ने पसंद किया है। इस फिल्म के प्लाट की अगर बात की जाए तो इसमें तेन बेगपैकर्स ऑस्ट्रेलिया में कही फस जाते है | Hollywood Survival Movie.
और इन्हे इनकी कार रिपेयर करवाने के लिए एक अनजान आदमी का सहारा लेना पड़ता है। जो असल में एक भगोड़ा साइको पैथ और सीरियल किलर होता है। और कैसे वो इन सब बेगपैकर्स को अपना बंधी बना लेता है आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। Hollywood Survival Movie.
ये भी पढ़े
इस वीकेंड में सबसे ज्यादा हंगामा मचाने वाले 6 भोजपुरी गाने, फैंस ने काफी लुटाया प्यार
5. The Hills Have Eyes
पांचवें नंबर पर आती है 2006 की हॉरर और फ्लैशर फिल्म और ज्यादातर हम सभी लोगों में से इस फिल्म का कोई एक पार्ट हमने जरूर देखा होगा। और सी फिल्म का नाम है “द हिल्स हेव आईज”, इस फिल्म की IMDB रेटिंग है 6.4 और 85% गूगल यूजर्स ने इसे पसंद किया है। द हिल्स हेव आईज फिल्म की कहानी है एक फैमिली रोड ट्रिप की जो एक खौफनाक जर्नी में ट्रांसफर हो जाती है। जब फैमिली मेंबर्स का एक ग्रुप एक सरकारी एटॉमिक जोन और सुनसान इलाके में फस जाता है। Hollywood Survival Movie.
और बाद में उस फैमिली को रियलाइज होता है कि वो जहां पर अटके हुए है वो एक खून के प्यासे नुतंस और नरभक्षी लोगों का इलाका है। जिन लोगों को एटॉमिक एक्सप्लोजन की वजह से साइकोलॉजिकल बेहेवियर चेंज हो चूका है और अब वो इन सब का शिकार बनने वाले है। और इस मूवी का सेकंड पार्ट 2007 में रिलीज़ हो चूका है। और ये दोनों फ़िल्में काफी हॉरर और एडवेंचर से भरी हुई है। Hollywood Survival Movie.
ऐसी ही मज़ेदार जानकारियां जानने के लिए आप हमारे पेज को सब्सक्राइब कर सकते है |