एक्शन हॉरर सर्वाइवल, हॉरर सर्वाइवल मूवीज, हॉलीवुड सर्वाइवल मूवी, हॉलीवुड मूवी, हॉलीवुड एडवेंचर मूवीज, सर्वाइवल मूवीज, हॉलीवुड हॉरर मूवीज स्टोरी, हॉलीवुड फ्लैशर फिल्म, हॉलीवुड अमेरिकन्स फिल्में, हॉलीवुड फ्रेंड्स मूवीज, हॉलीवुड एक्शन मूवीज, हॉलीवुड हॉरर मूवीज, हॉलीवुड मूवीज परिवार, हॉलीवुड फिल्में साहसिक कहानियां, हिंदी में हॉलीवुड साहसिक फिल्में, हॉलीवुड हॉरर एक्शन फिल्में, यूट्यूब पर हॉलीवुड की सबसे पागलपन भरी फिल्में, हॉलीवुड फिल्म द पिरामिड, हॉलीवुड फिल्म द रून्स, हॉलीवुड फिल्म गलत मोड़, हॉलीवुड फिल्म द डिसेंट, हॉलीवुड फिल्म द केबिन इन द वुड, पिरामिड फिल्म की कहानी, वुड फिल्म में केबिन की कहानी, खंडहर फिल्म की कहानी, गलत मोड़ फिल्म की कहानी, डिसेंट फिल्म की कहानी, यूट्यूब पर हिंदी में हॉलीवुड फिल्में, हिंदी में उपलब्ध हॉलीवुड फिल्में, जंगल में केबिन 2011, अवतरण 2005, गलत मोड़ 2003, खंडहर 2008, पिरामिड 2014(Action Horror Survival, Horror Survival Movies, Hollywood Survival Movie, hollywood movie,hollywood adventure movies, survival movies, hollywood horror movies story, hollywood flasher film, hollywood americans films, hollywood friends movies, hollywood action movies, hollywood horror movies, hollywood movies with families, hollywood movies adventurous stories, hollywood adventurous movies in hindi, hollywood horror action movies, hollywood craziest movies on youtube, hollywood movie the pyramid, hollywood movie the ruins, hollywood movie wrong turn, hollywood movie the descent, hollywood movie the cabin in the wood, storyline of the pyramid movie, storyline of the cabin in the wood movie, story of the ruins movie, storyline of wrong turn movie, story of the descent movie, hollywood movies on youtube in hindi, hollywood movies available in hindi, the cabin in the woods 2011, the descent 2005, wrong turn 2003, the ruins 2008, the pyramid 2014)
हॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में है जो लोगों का दिल धड़का कर रख देती है और वो लोगों को आजीवन याद रहती है क्योंकि उन फिल्मों की कहानी ही ऐसी होती है। तो आज भी ऐसी ही कुछ एक्शन बेस्ड हॉरर सर्वाइवल फिल्मों की बात करने वाले है और अगर आपको कोई फिल्म पसंद आती है तो आप उसे देख सकते है। Action Horror Survival.
1. The Pyramid (Action Horror Survival)
हमारी पहले नंबर की मूवी है “द पिरामिड” जो 2014 की एक हॉरर एडवेंचर फिल्म है। इस फिल्म के प्लाट में एक US अर्चयोलॉजिस्ट की टीम इजिप्ट के रेगिस्तान में मिटटी के नीचे दफ़न एक पिरामिड के अंदर कुछ रिसर्च करने के लिए जाती है। लेकिन जैसे जैसे ये लोग पिरामिड के अंदर और डीप तक जाते रहते है अपने वापसी के रस्ते को भूल जाते है और उनकी आँखें रौशनी देखने के लिए बेताब हो जाती है। Action Horror Survival.
और बाद में उनको ये पता चलता है कि वो वहां पर भटके नहीं है बल्कि वहां पर और कोई भी है जो उनका शिकार करना चाहता है। 4.6 कि IMDB रेटिंग के साथ 76% गूगल यूजर्स ने इस मूवी को पसंद भी किया है। अगर मम्मी के आप लोग शौक़ीन है तो आपको द पिरामिड फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए। Action Horror Survival.
और पढ़े
2. The Ruins
दूसरे नंबर पर आती है फिल्म “द रूइंस”, ये एक हॉलीवुड थ्रिलर और सुपरनैचरल थ्रिलर फिल्म है जो कि 2008 में रिलीज़ की गई थी। 5.8 की IMDB रेटिंग के साथ 84% गूगल यूजर्स ने इसे पसंद किया है। द रूइंस फिल्म के प्लाट में एक फ्रेंड्स का ग्रुप अपने मिशन में मेक्सिको के जंगल में एक बड़े रहसयमई खंडर में जाते है। Action Horror Survival.
और उस खंडहर जैसी गुफा में जाकर सर्वाइवल हॉरर और थ्रिलर का एक स्केरी प्ले आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। अब 90 मिनट की ये फिल्म बेस्ट फैंटसी हॉरर और थ्रिलर फिल्मों की केटेगरी में आती है। Action Horror Survival.
3. Wrong Turn
नेक्स्ट फिल्म की बात करें तो ये फिल्म एक स्केरी और हॉरर फिल्म “रॉंग टर्न” जो 2003 में रिलीज़ हुई थी। वैसे तो रॉंग टर्न फिल्म के सब तक 6 पार्ट रिलीज़ हो चुके है । जिसकी लास्ट फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी “रॉंग टर्न लास्ट रिसोर्ट” के नाम से हुई थी। और ये सभी फ़िल्में स्लैश या सर्वाइवल एडवेंचर पर बेस्ड है। Action Horror Survival.
6.1 की IMDB रेटिंग के साथ 2003 में रिलीज़ हुई इस रॉंग टर्न फिल्म को 85% गूगल यूजर्स ने लिखे किया है। बात की जाए रॉंग टर्न फिल्म की स्टोरीलाइन की तो इस फिल्म में क्रिस और उर्स के दोस्तों का ग्रुप वर्जिनिया के जंगलों से गुजर रहा होता है तो। तभी उनकी कार की टक्कर रस्ते में खड़ी एक लावारिस कार से हो जाती है। और उस एक्सीडेंट के वजह से इन लोगों की खुद की गाडी डैमेज हो जाने की वजह से ये वहीं रास्ते में रुक जाते है। Action Horror Survival.
और पढ़े
‘हमहू खोजिले जोड़ीदार’ में पवन सिंह और काजल राघवानी ने किया हटकर डांस, फैंस बोले बेस्ट जोड़ी है
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ‘ए बलमजी मुआ देब का’ गाने पर मोहक डांस फैंस को दीवाना बना रहा है
और तीन ऐसे नरभक्षी लोग जो इंसानों को खाने और उनका शिकार करने के आदि होते है। उन तीनो के चंगुल में ये फ्रेंड्स का ग्रुप बहुत बुरी तरह से फस जाता है। इस फिल्म के थ्रिलर एडवेंचर और सो जैसी फिल्मों को तरह बियॉन्ड इमेजिनेशन प्लॉट काफी हद तक डरावना भी है। इन फिल्मों में कुछ एडल्ट सीन होने के चक्कर में इस फिल्म को 18 से कम उम्र वालों के लिए बिल्कुल रेकमेंडेड नहीं कर रहे है। Action Horror Survival.
4. The Descent
सेकंड लास्ट नंबर पर आती है 7.2 की IMDB रेटिंग के साथ आती है 2005 में रिलीज़ हुई “द डिसेंट”। ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसे 87 % गूगल यूजर्स ने पसंद किया है, इस फिल्म की कहानी में ये दिखाया गया है कि एक ट्रेजिड एक दुखद एक्सीडेंट के बाद 6 दोस्तों का ग्रुप एक अनजान गुफा में जाने के लिए निकल पड़ता है लेकिन उनका ये एडवेंचर एक खतरनाक मोड़ ले लेता है जब ये लोग वहां पर ज़मीन में अंदर तक धस जाते है। Action Horror Survival.
और उसी के साथ अपने आप को एक खुनी क्रिएचर का शिकार बना लेते है। किस तरह से वो लोग उस अँधेरी वाली गुफा से और उस डेडली क्रिएचर से अपने आप को बचाने की कोशिश करते है और कितने लोग वहां से ज़िंदा निकल पाने में कामयाब होते है ये सब आपको फिल्म में देखने को मिलता है। Action Horror Survival.
5. The Cabin In The Woods
लिस्ट की सबसे लास्ट फिल्म आती है “द केबिन इन द वुड्स” और ये 2011 में रिलीज़ हुई थी। IMDB पर 10 में से 7 रेटिंग मिलने वाली इस फिल्म को 92 % गूगल यूजर्स ने इसे लिखे किया है। ये एक हॉरर ज़ोंबी सर्वाइवल फिल्म है, इस फिल्म की कहानी में पांच कॉलेज के दोस्त अपना शानदार वीकेंड मनाने के लिए एक जंगल में एक लकड़ी से बने घर में अपना वीकेंड और अपना टाइम स्पेंड करते है। Action Horror Survival.
जहां पर उन्हें हर तरह की सुविधा और आराम मिलता है। लेकिन अचानक ही उन सभी की सोच से परे उन लोगों का सामना ज़ॉम्बीज़ डेंजरस मॉन्स्टर्स से हो जाता है। जिनको देखने के बाद उनकी आँखें खुली की खुली रह जाती है और उन सभी के साथ ये सब अनहोनी बातें उनके ये सब मूवमेंट्स और इवेंट्स का कण्ट्रोल अंडरग्राउंड से कुछ फैसिलिटी के हाथों मैन्यूप्युलेट होता है। Action Horror Survival.
करीब डेढ़ घंटे की ये हॉरर और थ्रिलर फिल्म आपके इंटरेस्ट को बांन्धे रखती है तो द केबिन इन द वुड्स फिल्म आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए और यूट्यूब पर ये फिल्म हिंदी में भी अवेलेबल है। Action Horror Survival.
ऐसी ही मज़ेदार फिल्मों की जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |