Thursday, November 14, 2024
HomeNewsElon Musk से छिना सबसे अमीर आदमी होने का ताज इस कंपनी...

Elon Musk से छिना सबसे अमीर आदमी होने का ताज इस कंपनी ने कर दिया एलोन मस्क को दूसरे नंबर पर 😱|| The crown of being the richest man snatched from Elon Musk, this company made Elon Musk second.

एलोन मस्क दुनिया के नंबर एक अमीर व्यक्ति थे लेकिन अब ये ताज इनके हाथो से छीनकर किसी और के पास जा चुका है। एलोन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के मुखिया है ब्लूमबर्ग बिजनेस इंडेक्स के अनुसार एलोन मस्क का नेट वर्थ लगभग 187.1 अरब डॉलर है।

फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट में बताया गया की टेस्ला के शेयरों के भाव बुधवार को 5% से अधिक फिसल गए है। जिससे की एलोन मस्क को लगभग दो अरब डॉलर की हानि हुई है। 

फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट एक बार फिर एलोन मस्क को मात देकर दुनिया के सबसे अमीर या यु कहे नंबर 1 अमीर व्यक्ति बन गए है बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान एलोन मस्क की संपत्ति में 1.9 अरब डॉलर की कमी आ गयी है इनकी संपत्ति अब 184 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। वहीं अरनॉल्ट की कुल संपत्ति लगभग 186 अरब डॉलर बताई जा रही है। 

कुछ रोज पहले ही एलोन मस्क अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर 1 अमीर व्यक्ति बने थे। इससे गत वर्ष दिसंबर में अरनॉल्ट ने एलोन मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। उस दौरान भी टेस्ला के शेयरों में 65 प्रतिशत की गिरावट आ गयी थी।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने एलोन मस्क के विषय में चर्चा की है आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और फ्यूचर में नई खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments