Friday, September 20, 2024
HomeBiographyशुभमन गिल का जीवन परिचय ( Shubman Gill Biography in Hindi )

शुभमन गिल का जीवन परिचय ( Shubman Gill Biography in Hindi )

(Shubman Gill Biography in hindi,शुभमन गिल का बचपन , शुभमन गिल का जीवन परिचय , शुभमन गिल का परिचय, शुभमन गिल का पूरा नाम, जन्म स्थान , परिवार , शुभमन गिल का जन्म व पढ़ाई, शुभमन गिल का क्रिकेट करियर )

शुभमन गिल भारतीय क्रिकेटर के उभरते सितारों में से एक है जिनका जन्म 8 सितंबर 1999 को फाजिल्का पंजाब में हुआ था इनके पिता के किसान है व इनकी माता जी एक गृहणी है आज की इस पोस्ट में देखेंगे की कैसे शुभमन गिल ने अपनी जिंदगी की शुरुआत करके का आज इस मुकाम तक पहुंचे है तथा इनकी लाइफ से जुड़े कुछ इंटरटेस्टींग फैक्ट जानेंगे जिनका जवाब आप भी आज तक नहीं ढूंढ पाए होंगे। 


Shubman Gill Biography in hindi,शुभमन गिल का बचपन , शुभमन गिल का जीवन परिचय , शुभमन गिल का परिचय, शुभमन गिल का पूरा नाम, जन्म स्थान , परिवार , शुभमन गिल का जन्म व पढ़ाई, शुभमन गिल का क्रिकेट करियर

  • दोस्तों सबसे पहले तो शुभमान गिल से जुड़े बेसिक जानकारी देख लेते है। 
नाम (Name)शुभमन गिल
उपनाम (Nickname)शुभी 
जन्म (DOB) 8 सितम्बर 1999   
जन्म स्थान (Birthplace)   फाजिल्का (पंजाब)
पिता का नाम (Father)   लखविंदर सिंह 
माता का नाम (Mother)       कीरत गिल 
बहन (Sister)शाहनील गिल 
दादा (Grandfather)दीदार सिंह गिल
स्कूल (School) मानव मंगल स्मार्ट स्कूल मोहाली पंजाब 
जर्सी का नंबर (Jersey Number) #77 (भारत अंडर-19)
राष्ट्रीयता (Nationality)   भारतीय
गेंदबाजी शैली (Bowling Style) दांए हाथ के गेंदबाज
धर्म (Religion)सिख 
कोच (Coach/Mentor )रणधीर सिंह मिन्हास
लम्बाई (Height)5 फुट 10  इंच 
वजन (Weight)65 किलो
आईपीएल टीम (IPL Team)KKR
पसंदीदा क्रिकेटर(Favorite Cricketer)सचिन तेंदुलकर 
शौक (Hobbies)यात्रा करना, तैराकी करना


1. शुभमन गिल का जन्म व पढ़ाई(Shubman Gill Age, Education Qualification):

  •  शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को फाजिल्का पंजाब में एक सिख परिवार में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूलिंग मानव मंगल स्मार्ट स्कूल मोहाली पंजाब से पूरी की थी। 
  • शुभमन गिल की बचपन से ही क्रिकेट में बहुत रूचि थी इसलिए वह अपनी पढ़ाई के साथ ही क्रिकेट की प्रैक्टिस भी किया करते थे। 
  • कहते है इनके पिता का भी क्रिकेट प्रति बहुत लगाव था लेकिन परिवार में सपोर्ट न मिलने के कारण उनका यह सपना ही रहा गया लेकिन जब उन्होंने शुभमन को बचपन में इतना अच्छा क्रिकेट खेलते देखा तो उन्हें कहीं ना कहीं अपने सपने को अपने बेटे के जरिये पूरा होता नजर आने लगा था। इसलिए उन्होंने शुभमन को पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में उनका Admission करवा दिया। 


2. शुभमन गिल का परिवार (Shubman Gill Family):

शुभमन के परिवार में उनके पिता लखविंदर सिंह जो कि पेशे से एक किसान थे। तथा माता कीरत गिल, दादा दीदार सिंह तथा एक बहन एक शाहनील गिल रहते थे। 



3. शुभमन गिल का बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना (Shubman Gill Dream of becoming a cricketer since childhood):

  •  शुभमन जब 3 साल के थे जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था वह टीवी पर सचिन तेंदुलकर को देखकर अक्सर उनके मन भी क्रिकेटर बनने का ख़याल आता था। 
  • शुरूआती दिनों में उनके पिता जी खेत में मिट्टी का पिच बनाकर उन्हें क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाया करते थे। 
  •  शुभमन के पिताजी बताते है की जिस उम्र में बच्चे खिलौने लाने की ज़िद करते थे उस उम्र ने  शुभमन ने उनसे खिलोने के वजाय बेट माँगा था। 
  •  शुभमन क्रिकेट खेलते समय अपने से दुगनी उम्र के लड़को को भी पछाड़ दिया करते थे ये सब देखकर कर उनके पिता को लगा की ये जरूर आगे चलकर क्रिकेट में कुछ बेहतर कर सकते है इसलिए उन्होंने  शुभमन को प्रैक्टिस के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम दाखिल करवा दिया। 


4. शुभमन गिल का शुरुआती क्रिकेट का दौर  (Shubman Gill Early Cricket Period):

  • शुभमन गिल महज सिर्फ जब 11 साल के थे जब उन्हें अंडर 16 टीम मैच पुणे पंजाब के लिए चुना गया था जहां पर शुभमन ने 5 मैच खेलकर 330 रन बनाए। जो की इनकी क्रिकेटर के रूप में पहली उपलब्धि थी।
  • शुभमन गिल महज सिर्फ जब 11 साल के थे जब उन्हें अंडर 16 टीम मैच पुणे पंजाब के लिए चुना गया था जहां पर शुभमन ने 5 मैच खेलकर 330 रन बनाए। जो की इनकी क्रिकेटर के रूप में पहली उपलब्धि थी।  
  • आगे चलकर उन्हें सन 2014 में अंडर 16  विजय मर्चेंट ट्रॉफी में चुन लिया गया जहां पर शुभमन ने 200 से भी अधिक रन बनाये 
  •  आगे चलकर पंजाब में आयोजित एमएल मार्कन ट्रॉफी में अंतर जिला स्तरीय अंडर -16 टीम में  शुभमन 351 रन बनाए साथ ही उसी मैच में शुभमन ने निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड कायम कर दिया जो की वाकई में काबिल ए तारीफ था। 


5. शुभमन गिल का क्रिकेट करियर (Shubman Gill cricket career) : 

  • सन 2017 में शुभमन को पंजाब क्रिकेट टीम की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला वही से शुभमन ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत की। 
  • फिर आगे चलकर 2017 में उनका सिलेक्शन अंडर 19 टीम में हो गया। 
  • सन 2018 में  शुभमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम 1.80 लाख रुपये में खरीदा वहीं से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की तथा वहां पर अपना बेहतर प्रदर्शन दिया। 
  • क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कारण सन 2019 में शुभमन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला तथा सन 2019 में ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला जो की शुभमन की जिंदगी का पहला क्रिकेट मैच था।   


6. शुभमन गिल के शौक  (Shubman Gill Hobbies):

  • शुभमन गिल को यात्रा करना और तैराकी करना इत्यादि चीज़ो का शौक है। 


FAQ : 

Q. 1 शुभमन गिल की उम्र कितनी है ?

Ans. 23 Years 

Q. 2  शुभमन गिल कहाँ के  रहने वाले है ? 

Ans. फाजिल्का (पंजाब)

Q. 3  शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ?

Ans. सारा तेंदुलकर 

Q. 4  शुभमन गिल के पिता का क्या नाम है ?

Ans. लखविंदर सिंह  

Q. 5 शुभमन गिल की माता का क्या नाम है? 

Ans. कीरत गिल 

Q. 6 शुभमन गिल Birthday कब आता है ?

Ans. 8 सितम्बर 

Q. 7 शुभमन गिल का धर्म क्या है?

Ans. सिख

Q. 8  शुभमन गिल की बहन का  क्या नाम है? 

Ans. शाहनील गिल 

Q. 9 शुभमन गिल का वजन कितना है? 

Ans. 65  किलोग्राम 

Q. 10 शुभमन गिल किस स्टाइल की बैटिंग करते हैं?

Ans. शुभमन गिल राइट हैंडेड बैटिंग करते हैं।

Q. 11 शुभमन गिल के पिता क्या करते थे?

Ans. शुभमन के पिता लखविंदर सिंह एक किसान थे 

Q. 12 शुभमन गिल जन्म कब हुआ?

Ans. 8 सितम्बर 1999 

Q. 13 शुभमन गिल के कोच कौन है? 

Ans. रणधीर सिंह मिन्हास

Q. 14 शुभमन गिल की हॉबी क्या है? 

Ans. यात्रा करना, तैराकी करना

Q. 15 शुभमन गिल के पसंदीदा क्रिकेटर कौन है?

Ans. सचिन तेंदुलकर 

 



दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने शुभमन गिल जीवनी के बारे में जाना है आपको ये पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताये और हाँ ऐसी रोचक बातें हम आपको बताते रहेंगे अगर आप भी चाहते है उन्हें पढ़ना तो आप हमारी वेबसाइट Knovn.in को फॉलो कर सकते है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments