पहलवान, भारतीय कुश्ती महासंघ, महावीर फोगाट, गीता फोगाट, पवन सरोहा, गीता फोगाट और उनके पति गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस, बवाना थाना, पहलवानों की समस्या, महावीर फोगाट की चेतावनी, पहलवानों की चेतावनी, पहलवानों की हड़ताल, पहलवान जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों का धरना(wrestlers, wrestling federation of india, mahavir phogat, geeta phogat, pawan saroha, geeta phogat and her husband got arrested, delhi police, bavana police station, problems faced by wrestlers, warning of mahavir phogat, warning of wrestlers, strike of wrestlers, wrestlers at jantar mantar, brij bhushan sharan singh, strike of wrestlers against the president of wfi)
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच टकराव जारी है | दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे है | उनकी सुनवाई नहीं होने के कारण और उनके मामले की तरफ किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है | आज गुरुवार को पहलवानों के धरने का साथ देने के लिए गीता फोगाट अपने पति पवन सरोहा के साथ आ रही थी | लेकिन पुलिस ने उन्हें सिंधु बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया था और उन्हें लेकर बवाना पुलिस थाना चली गयी |
बुधवार की रात को जंतर मंतर पर बहुत बवाल हुआ जिसके कारण पहलवानों में काफी रोष आ गया | पहलवानों का कहना है कि बुधवार रात को जंतर मंतर पर धरने दे रहे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस ने मारपीट की | इस चक्कर में कई पहलवानों के सिर में भी चोट आ गयी | इस घटना के बाद पहलवानों ने कहा कि हमें अपमानित किया जा रहा है जमीन पर घसीटा जा रहा है | अगर हमें ऐसा ही सम्मान मिला तो हम जीते हुए सारे मेडल वापस लौटा देंगे |
और दूसरी तरफ महावीर फोगाट ने भी ये चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही हुआ और खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिला तो मै भी अपना द्रोणाचार्य अवार्ड वापस लौटा दूंगा | और उन्होंने जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों पर हुए हमले को निंदनीय बताया |
ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |