Wednesday, November 13, 2024
HomeNewsNon-stop action movies in hindi or english on Netflix, amazon prime 

Non-stop action movies in hindi or english on Netflix, amazon prime 

Non-stop action movies, Non-stop action movies on netflix, Non-stop action movies list, Non-stop action movies 2022, Non-stop action movies 2023, Non-stop action movies reddit, Non-stop action movies 2021, Non-stop action movies 2020, Non-stop action movies on amazon prime, Non-stop action full movies english, Non-stop action movies 2022 full movie english, Non-stop action movies 2019 full movie english, Non-stop action movies 2013 full movie english, Non-stop action movies 2020 full movie english, Non-stop action movies tagalog, Non-stop action movies of all time, Non-stop action movies 2018 full movie english, Non-stop action movies full movie english, top Non-stop action movies, hollywood Non-stop action movies in hindi dubbed, best Non-stop action movies, Non-stop action movies 2018, ballerina movie, the big 4 movie, gunpowder milkshake movie, seo book project clone movie, the killer movie, peppermint movie, blade of the immortal movie, blade of the immortal, peppermint, the killer, seo book project clone, gunpowder milkshake, the big 4, ballerina(नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में, नेटफ्लिक्स पर नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में सूची, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में 2022, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में 2023, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में रेडिट, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में 2021, नॉन -स्टॉप एक्शन फिल्में 2020, अमेज़ॅन प्राइम पर नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में, नॉन-स्टॉप एक्शन फुल मूवीज अंग्रेजी, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में 2022 फुल मूवी इंग्लिश, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में 2019 फुल मूवी अंग्रेजी, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में 2013 फुल मूवी इंग्लिश, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में 2020 फुल मूवी इंग्लिश, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में टैगलॉग, सभी समय की नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में 2018 फुल मूवी इंग्लिश, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में फुल मूवी इंग्लिश, टॉप नॉन -स्टॉप एक्शन फिल्में, हॉलीवुड नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में हिंदी में डब, सर्वश्रेष्ठ नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में, नॉन-स्टॉप एक्शन फिल्में 2018, बैलेरीना मूवी, द बिग 4 मूवी, गनपाउडर मिल्कशेक मूवी, एसईओ बुक प्रोजेक्ट क्लोन मूवी, द किलर मूवी , पेपरमिंट मूवी, ब्लेड ऑफ़ द इम्मोर्टल मूवी, ब्लेड ऑफ़ द इम्मोर्टल, पेपरमिंट, द किलर, एसईओ बुक प्रोजेक्ट क्लोन, गनपाउडर मिल्कशेक, द बिग 4, बैलेरीना)
Non-stop action movies,

अगर आपका लेवल पार हो चुका है एक्शन देखकर लेकिन अब देखकर फील नहीं आ रहा वैसा तो लिस्ट में एक्शन के साथ ब्रूटालिटी कूट कूट कर मिलेगी | इसलिए बात करेंगे टॉप नॉन स्टॉप एक्शन थ्रिलर मूवीज के बारे में जिन्हे आप हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और अमेज़न प्राइम जैसे किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते है | 

OTT available Non-stop action movies 

एक्शन थ्रिलर के बिना तो मूवी का मज़ा ही नहीं आता लेकिन ऐसी मूवीज जिनके अंदर एक्शन के साथ ब्रूटेलिटी भी देखने को मिले जिससे मूवी और भी मज़ेदार हो जाए तो कौन मिस करना चाहेगा ऐसी मूवीज को जिन्हे हिंदी में भी देखा जा सकता है |  

Ballerina

एक सेक्स रैकेट का शिकार बनने के बाद ऑक्जु की फ्रेंड सुसाइड कर लेती है अब उस ओवर कॉंफिडेंट विलन को नहीं पता कि उससे बदला लेने के लिए कौन आ रही है। विलन को सेक्सुअली अट्रैक्ट करके उसके जाल में फसेंगी या उसके धंधे को पुरे को चीयर फाड़ देगी, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई “बैलेरिना”। 

Ballerina

मूवी इमोशनली कनेक्ट करती है और सबसे ज्यादा क्रुएल लगती है विलेन की अजीबो गरीब सेक्सुअल फैंटसी। बस मूवी ने लास्ट में डिसअप्पोइंटेड किया इतना स्ट्रांग बिल्डप करके विलेन का और लास्ट में उसकी सिंपल सी एंडिंग कर दी। ये मूवी आपको एक घंटे और तीस मिनट तक तो बांधकर रखेगी। 

The Big 4 

The Big 4 

चार रिटायर्ड अस्ससैण लेकिन इनको इनसे भी बड़े क्रिमिनल से बदला लेना है क्राइम एक्शन 2022 “द बिग ४”। मूवी अपने आप को सीरियस नहीं लेती बस इसमें इसके एक्शन सीन्स खतरनाक है, खोपड़ी के पास गन रखकर जब भेजे में से ब्लड का एक्सप्लोजन होता है लेकिन फिर भी इस मूवी को 2 घंटे 20 मिनट तक खींचा गया। इंडोनेशिया मूवी है इंग्लिश में नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल।  

Gunpowder Milkshake 

आठ साल की बच्ची को बचाने के लिए डेडली अस्ससैण फीमेल गैंग को और ये सब मिलकर भिड़ने वाले है दुनिया का सबसे खतरनाक क्राइम सिंडिकेट और उनकी पूरी आर्मी 2020 की एक्शन क्राइम थ्रिलर “गनपाउडर मिल्कशेक”। आर रेटेड ब्रूटल एक्शन सीन्स है मूवी के अंदर लेकिन स्टार्टिंग के 30 मिनट बहुत बोरिंग है। 

Gunpowder Milkshake

30 मिनट में कोई एक्शन नहीं लेकिन उसके बाद एक के बाद एक एक्शन सीन्स बहुत ही खतरनाक ख़ास करके जब लड़की क्रिमिनल्स के साथ लड़ती है। मूवी के अंदर कोई स्टंट डबल यूज नहीं किया है इसलिए एक्टर्स की परफॉरमेंस थोड़ी अनप्रोफेशनल लगती है। मूवी की कास्टिंग बहुत ही बढ़िया है लेकिन इसकी हिंदी डबिंग कुछ ख़ास नहीं है अमेज़न प्राइम पर अवेलेबल। 

Seo Book Project Clone 

साइंस और टेक्नोलॉजी की मदद से एक ऐसा एडवांस ह्यूमन क्लोन बना दिया और अब उसके अंदर सुपर पावर्स है शॉकवेव की। हज़ारों बुलेट्स वो अपने ऊपर ले सकता है और अब हर इंसान इस साइंस इन्वेंशन का फायदा उठाना चाहता है 2021 की साइंस फिक्शन थ्रिलर “सी बुक प्रोजेक्ट क्लोन” |

Seo Book Project Clone 

कोरियन मूवी है, साइंस फिक्शन हो सुपरनैचुरल हो सब कुछ एक्सट्रीम इसलिए इसमें ग्राउंडेड और रिअलिस्म बिलकुल नहीं मिलेगा ये कुछ हटकर और नया है | मूवी के अंदर एक्शन का बफ है पूरा हैंड टू हैंड कॉम्बैट, चेस सीन मिलिट्री का अटैक करना एक्शन तो भर भरकर है लेकिन एक पॉइंट पर मूवी बहुत स्लो हो जाती है क्योकि इतने हाई लेवल के एक्शन सीन्स दिखाकर अचानक से स्लो हो जाना थोड़ा ऑफ कर देता है | 

The Killer 

एक कोरियन अस्ससैण को १७ साल की लड़की का ध्यान रखना है लेकिन हो चुकी है किडनैप ह्यूमन ट्रैफिकिंग में लेकिन इन्हे पता नहीं कैग इतना खतरनाक है सामने वाला पलके जफकाएगा तब तक गोली सीधा सीने में। क्राइम एक्शन सिर्फ 1 ऑवर 30 मिनट की 2022 की “द किलर”।  

The Killer

अगर आपको कोरियन अस्ससैण मूवीज देखना पसंद है तो पूरा सटिस्फैक्शन मिलेगा और उसका सबसे बड़ा रीज़न है कैग की ब्रूटल किलिंग्स। एक्शन से पहले कोई फालतू का कन्वर्सेशन नहीं सीधा शूट लेकिन यही ऐटिटूड एक पॉइंट पर खटकने लगता है क्योकि कैग के चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नहीं एक दम पोकर फेस। एक्शन टॉप क्लास लेकिन इमोशन जीरो watch.plex.tv वेबसाइट पर फ्री में अवेलेबल है |  

Peppermint

अपनी बच्ची और अपने हस्बैंड को एक ब्रूटल अटैक में खो देने के बाद रिले कोमा से उठती है इन्साफ के लिए लेकिन जब सिस्टम ही क्रिमिनल्स को बचा रहा है तो रिले अपने गुस्से को पालकर अपने आप को तैयार करती है और सालों के बाद निकलती है बदला लेने के लिए एक्शन थ्रिलर 2018 की “पेपरमिंट”। 

Peppermint

जेनिफर गार्नर की परफॉरमेंस बेहद ही शानदार है और मूवी में पूरी सोशल मीडिया दुनिया इसके सपोर्ट में आ जाती है। सिर्फ एक्शन से नहीं मूवी ने इमोशनली भी कनेक्ट किया है। कही पर भी लीड कैरेक्टर एक्शन सीन्स या प्लान जो भी करती है वो इल्लॉजिकल नहीं लगता लेकिन उसके पीछे जो अफसर लगा है वही फालतू लगने लगता है, अमेज़न प्राइम पर अवेलेबल हिंदी में। 

Blade Of The Immortal 

अपनी बहिन के ब्रुटली मर्डर के बाद मांजी मौत की भीख मांगता है लेकिन उसे मिल जाता है वरदान अमर होने का। उसकी कटते है ही उसकी बॉडी को वॉर्म ज्वाइन कर देते है 2017 की एक दम यूनिक एक्शन ड्रामा “ब्लेड ऑफ़ द इम्मोर्टल”। मूवी के एक्शन्स सीन्स के एक्सट्रीम लेवल पर ब्रूटल है। 

Blade Of The Immortal 

लीड के अंदर सुपरनैचुरल पावर्स बॉडी कटने के बाद ज्वाइन हो जाना बेहद ही बढ़िया लगता है। कुछ पॉइंट पर स्क्रीन ब्लैक एंड वाइट हो जाती है इतना ज्यादा ब्रूटेलिटी है। मूवी जापानी भाषा में है 2017 की मूवी 2 ऑवर 20 मिनट्स लम्बी है नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments