चाइना आये दिन भारत के खिलाफ एक नयी साजिश रच रहा है। यहां तक की वह हिन्द प्रशांत महासागर के क्षेत्र में भी लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है। जिस कारण जापान अमेरिका तथा ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भारत के साथ मिलकर उससे लड़ने की योजना बना रहे है। इसी सिलसिले में जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा भारत दौरे पर पहुंचे है आइये जानते है।
नरेंद्र मोदी व फ़ुमिओ किशिदा की मुलाकात:
- जापान के पीएम ने नई दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में ठहरे है जहाँ पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई है।
- वहाँ पर दोनों प्रधानमंत्री ने मिलकर देश विदेश गहरे मुद्दों पर चर्चा की है।
- जापान के पीएम भारत भ्रमण का मुख्य उद्देश्य जापान और भारत के बीच रक्षा, व्यापार,निवेश व उच्च तकनीक का सहयोग बढ़ाने के लिए था।
- दोनों प्रधानमंत्री के बिच जापान की अध्यक्षता में होने वाली G7 तथा भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 की बैठकों की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा की जाएगी।
चीन को लेकर इस विषय में होगी चर्चा :
- जापान के पीएम भारत में आज आएंगे तथा करीब 27 घंटे यहाँ पर बिताएंगे।
- पीएम के साथ बैठक के बाद वह एक थिंक टैंक के कार्यक्रम उपस्थित होंगे।
- जहाँ ये संबोधन में मुक्त हिन्द तथा प्रशांत को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे।
- जैसा की आप जानते है हिन्द व प्रशांत महासागर में चीन लगातार अपनी ताकत बढ़े जा रहा है। जिस वजह से भारत के साथ जापान अमेरिका तथा ऑस्ट्रिलाय जैसे देश मिलकर क्वाड समूह बनाकर चीन को इस हरकत का मुँह तोड़ जवाब देने की योजना बनाई है।
- इसके अलावा दोनों देश के प्रधानमंत्री के बिच मेरीटाइम कानूनों का पालन करने की क्षमता बढ़ाने, पेट्रोलिंग बढ़ाने, साइबर सुरक्षा, डिजिटल और हरित ऊर्जा समेत जैसे कहीं जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।