Friday, September 20, 2024
HomeBiographyभारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय || Indian Cricketer Mohammed Siraj...

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय || Indian Cricketer Mohammed Siraj Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज की जीवनी, मोहम्मद सिराज का जन्म, आयु, नेट वर्थ, परिवार, पत्नी, धर्म, पेशा, शौक, कोच, स्कूल, कॉलेज {Mohammed Siraj Biography, Mohammed Siraj Birth, Age, Net Worth, Wife, Family, Religion, Hobbies, Profession, Coach, School, College}

1. मोहम्मद सिराज से जुड़ी बुनयादी जानकारी{Mohammed Siraj Basic Information}: 

पूरा नाम (Full Name)मोहम्मद सिराज
जन्म (DOB) 13 मार्च 1994 
जन्म स्थान (Birthplace)   हैदराबाद तेलंगाना 
पिता का नाम (Father)   मोहम्मद गौस
माता का नाम (Mother)       शबाना बेगम 
पत्नी (Wife)लागू नहीं 
भाई (Brother)मोहम्मद इस्माइल 
स्कूल (School) सफा जूनियर कॉलेज, नामपल्ली, हैदराबाद
कॉलेज(College)लागू नहीं 
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)कक्षा 12 
जर्सी का नंबर (Jersey Number) #13 
राष्ट्रीयता (Nationality)   भारतीय 
बल्लेबाजी शैली (Batting Style) दायें हाथ के बल्लेबाज 
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दायें हाथ मध्यम तेज 
धर्म (Religion)इस्लाम 
शौक (Hobbies)गाने सुनना 

2. मोहम्मद सिराज का शुरुआती दौर{Mohammed Siraj Early Life}:

  • 13 मार्च 1994 या यूँ कहें आज से ठीक 29 साल पहले एक भारतीय क्रिकेट के सितारे मोहम्मद सिराज का जन्म तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था। 
  • सिराज के पिता मोहम्मद गौस ऑटो रिक्शा चलाने का काम किया करते थे।  तथा इनकी माँ शबाना बेगम उनके पिता का हाथ बटाने के लिए दूसरों के घर में काम किया करती है। 
  • सिराज एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है। 
  • सिराज को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बड़ी दिलचस्पी थी लेकिन आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण उन्होंने अपने इस शौक किसी को नहीं बताया। लेकिन उनके बड़े भाई स्माइल महोम्मद को उनके क्रिकेट के प्रति लगाव का पता चल गया था स्माइल ने ही फिर सिराज को क्रिकेट करियर में को आगे बढ़ाने के शुरुआत की। 


3. मोहम्मद सिराज का  शुरुआती क्रिकेट का दौर {Mohammed Siraj Early Cricket Periods}:

  •  15 नवंबर 2015 को सिराज को रणजी ट्रॉफी में खेलना का मौका लगा जिसमें सिराज हैदरबाद की टीम की ओर से भाग लिए लेकिन ख़राब पर्दशन के कारण उन्हें दुबारा नहीं लिया गया। 
  • 2016 में एक बार फिर सिराज को रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला और इस बार उन्होंने वो कर दिखाया था जो वह पिछले मैच में नहीं कर पाए। 
  • 4 नवम्बर 2017 को सिराज ने  T20 में डेब्यू किया जहां पर उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेला। 
  • 15 जनवरी 2019 को सिराज ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है जहा पर सिराज ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ अपना प्रदर्शन दिया। 
  •  26 जनवरी 2020 को टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला। 


4. मोहम्मद सिराज की शारीरिक संरचना {Mohammed Siraj physical structure}:

कद (Height)5 फ़ीट 10 इंच 
वजन (Weight)66  किलोग्राम 
बालों का रंग (Hair Colour)काला 
आंखों का रंग (Eye Colour)काला


5. मोहम्मद सिराज के सोशल मीडिया अकाउंट{Mohammed Siraj Social Media Accounts}:

ट्विटर अकाउंट (Twitter Account)Twitter 
इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account)Instagram 
फेसबुक अकाउंट (Facebook Account)Facebook 

6. मोहम्मद सिराज  नेट वर्थ कितनी है ? {Mohammed Siraj Net Worth}:

  • मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ करीब 35.18 करोड़ रूपये है। 

FAQ : 

Q. मोहम्मद सिराज की उम्र कितनी है ?

Ans. 29 Years (साल 2023 के अनुसार)

Q.  मोहम्मद सिराज कहाँ के  रहने वाले है ? 

Ans. हैदराबाद 

Q.  मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ?

Ans. ज्ञात नहीं  

Q.  मोहम्मद सिराज  पिता का क्या नाम है ?

Ans. मोहम्मद गौस 

Q. मोहम्मद सिराज की माता का क्या नाम है? 

Ans. शबाना बेगम 

Q. मोहम्मद सिराज  Birthday कब आता है ?

Ans. 13 मार्च

Q. मोहम्मद सिराज  का धर्म क्या है?

Ans.इस्लाम

Q. मोहम्मद सिराज किस जाति के है ?

Ans. ज्ञात नहीं। 

Q. मोहम्मद सिराज की नेट वर्थ कितनी है? 

Ans.  35.18 करोड़

Q. मोहम्मद सिराज के भाई  का  क्या नाम है? 

Ans.मोहम्मद स्माइल।

Q. मोहम्मद सिराज का वजन कितना है? 

Ans. 66  किलोग्राम 

Q.  मोहम्मद सिराज किस स्टाइल की बैटिंग करते हैं?

Ans. मोहम्मद सिराज राइट हैंडेड बैटिंग करते हैं।

Q. मोहम्मद सिराज का जन्म कब हुआ?

Ans. 13 मार्च 1994     

Q. मोहम्मद सिराज की हॉबी क्या है? 

Ans. गाने सुनना, क्रिकेट खेलना  

Q. मोहम्मद सिराज की बॉलिंग स्टाइल क्या है ?

Ans. दाये हाथ के मध्यम तेज बॉलर



दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने भारत के जाने माने क्रिकेट मोहम्मद सिराज जीवनी के बारे में जाना है आपको ये पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताये और हाँ ऐसी मज़ेदार पोस्ट हम आपके लिए लाते रहेंगे अगर आप भी चाहते है उन्हें पढ़ना तो आप हमारी वेबसाइट Knovn.in को फॉलो कर सकते है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments