Thursday, November 14, 2024
HomeNewsपूर्व पाकिस्तान पीएम इमरान खान को काला हेलमेट, लम्बी-लम्बी ढाल में ले...

पूर्व पाकिस्तान पीएम इमरान खान को काला हेलमेट, लम्बी-लम्बी ढाल में ले जाया गया, देखे 

पीएम इमरान खान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री, इमरान खान का आरोप, ब्लैक बॉक्स में इमरान खान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, कोर्ट रूम में इमरान खान, इमरान खान की जमानत, इमरान खान की जमानत की आखिरी तारीख, इमरान खान सोशल मीडिया अफवाह (PM Imran Khan, Pakistan Prime Minister, Former Prime Minister, Imran Khan Allegation, Imran Khan in Black box, Pakistan Prime Minister Imran khan, Imran Khan in Court Room, Imran khan Bail, Last date of bail of Imran khan, Imran khan social media rumor)

पीटीआई के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमे, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बुलेटप्रूफ हेलमेट पहने देखा जा सकता है, जो फांसी से पहले मौत की सजा पाने वाले कैदी के सिर पर खींचा गया काला हुड जैसा दिखता है। जबकि इमरान के सुरक्षाकर्मी उनके चारो और बुलेटप्रूफ ढाल में ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। और सोशल मीडिया पर भी इमरान का इस वीडियो को लेकर खूब मज़ाक उड़ाय जा रहा है। 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को एक आतंकवाद-विरोधी अदालत के सामने पेश हुए। दरअसल पिछले महीने लाहौर में इमरान के घर के बाहर उनके समर्थको और पुलिस के बिच झपड़ हुई थी। उस संबंध में इमरान के खिलाफ तीन मामले दर्ज हुए है। इसी मामले में जमानत के लिए इमरान मंगलवार को अदालत पहुंचे। कोर्ट ने 13 अप्रैल तक इमरान खान की अंतरिम जमानत बढ़ा दी है। 

पीटीआई की twitter हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में, इमरान खान को बुलेटप्रूफ हेलमेट पहने देखा जा रहा है, जो फांसी से पहले मौत की सजा पाने वाले कैदी के सिर पर लगाया गया कला हुड जैसा दिखता है। जबकि इमरान के सुरक्षाकर्मी उनके चारो और बुलेटप्रूफ ढाल में ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। 

इमरान को पकड़कर ले जा रहे सुरक्षाकर्मी 

वीडियो में एक व्यक्ति इमरान खान को पकड़कर कोर्टरूम में लेकर जा रहा है क्योंकि वह बुलेटप्रूफ हेलमेट के वहज से बाहर का नहीं देख सकते है। 

सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा मज़ाक 

लेकिन सोशल मीडिया पर इमरान की इस वीडियो को लेकर खूब मज़ाक उड़ाया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने इमरान खान के बुलेटप्रूफ हेलमेट को सिर की सुरक्षा के लिए बाल्टी समझकर उनका मज़ाक उड़ाया। 

वही एक यूजर ने ट्विटर पर इमरान के हेलमेट की तुलना डीजे मार्शमैलो (Dj Marshmello) से कर दी। बता दे की मार्शमैलो अपने हेलमेट पहनने के लिए ही पहचाने जाते है। 

इमरान पर पहले हो चुका हमला 

इससे पहले पीटीआई प्रमुख साल 3 नवंबर को एक रैली के दौरान घायल हो गए थे। उस वक्त पंजाब के वजीराबाद में एक चुनावी रैली में इमरान खान के भाषण के दौरान एक बंदूकधारी व्यक्ति ने गोली चला दी थी। 

यह भी पढ़े: क्या शाहरुख़ खान ने पीएम मोदी को चिढ़ाने के लिए डिग्री दिखाई? जानिए पूरा सच।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments