आपने ही सुना होगा ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़के | अब ऐसा ही कुछ हुआ है केरल के एक ऑटो ड्राइवर के साथ जो की तिरुवंतपुरम के श्रीवरहम में रहते है जो की पिछले 22 सालो से लॉटरी खरीद कर अपनी किस्मत आजमाते रहे है लेकिन कभी success नहीं मिली
अनूप ने मलेशिया जाकर शेफ बनने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी गजब की बात है की इन्होने लोन के लिए अप्लाई भी किया हुआ था लेकिन जैसे ही संडे को लाटरी में 25 करोड़ रुपये जिते तो इन्होने लोन रद्द करवा कर अब अपना बिज़नेस शुरू करने के साथ ही नया घर और सभी उधारी को ख़त्म करने का फैसला लिया |
अनूप से बात करने पर कहा, “मुझे जीतने की आशा बिलकुल भी नहीं थी इसलिए मैं कभी टीवी पर लॉटरी के नतीजे नहीं देखता था. लेकिन जब मेने अपना फोन देखा तो मुझे पता चला कि मैं लॉटरी में जीत गया हूं. पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ और मैंने अपनी पत्नी को दिखाया. तब उसने कहा कि हां यह जीतने वाला नंबर ही है.”
अनूप को अब जीते हुए पैसों से tax का भुगतान करने के बाद 25 करोड़ में से 15 करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे.
इस साल में 67 लाख ओणम बंपर टिकट छपे थे और लगभग हर टिकट बिक गए. बात करे टिकट की कीमत तो यह 500 रुपये थी. आपको बता दे ये लॉटरी, केरल सरकार के लिए आय के मुख्य स्रोतों में से एक है.
साथ ही बता दें कि ओणम को राजा महाबली के सुशासन की याद में हर साल मनाया जाता है. ओणम एक फसल उत्सव (Harvest Festival) है, जो मुख्य रूप से मलयाली लोग मनाते हैं.
ऐसी ही और lottery और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारी knovn.in पर विजिट कर सकते है