केरल कहानी, केरल उच्च न्यायालय, केरल उच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय ने केरल की कहानी की रिलीज को रोकने से इंकार किया, निर्माता ने कहा कि 32000 का आंकड़ा गिराया जाए, आइसिस के खिलाफ कहानी, लव जिहाद, ब्रेन वॉश, केरल की कहानी रिलीज हुई है, आज केरल स्टोरी फिल्म रिलीज, लड़कियों के सपनों से जुड़ी फिल्म, लड़कियों के नर्स बनने का सपना(the kerala story, kerala high court, the high court of kerala, high refuses to stop the release of the kerala story, producer said that the figure of 32000 to be dropped, the story against isis, love jihad, brain wash, the kerala story is released, today the kerala story film released, film related to the dreams of girls, dream of girls to be a nurse)
द केरल स्टोरी आज यानी 5 मई 2023 को देश भर में रिलीज़ हो जाएगी | इस फिल्म को लेकर विवाद किये जा रहे है | कुछ लोग इस फिल्म को बैन करने की मांग भी कर रहे है और इसके लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी लेकिन हाई कोर्ट ने भी इस फिल्म पर रोक लगाने से मना कर दिया | हाई कोर्ट ने इनकार करते हुए ये कहा कि इस फिल्म द केरल स्टोरी में किसी भी समुदाय से जुडी कोई भी आपत्तिजनक चीज़ नहीं है | फिल्म निर्माता ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि केरल की 32000 से अधिक महिलाओं के ISIS में भर्ती होने का दावा करने वाली चीज़ को सोशल मीडिया से हटाया जायेगा |
द केरल स्टोरी फिल्म में उन लड़कियों की कहानी है जो अपने नर्स बनने के सपने को पूरा करने के चक्कर ISIS आतंकवाद की शिकार बन गयी | कुछ लोग इस फिल्म को बैन करने की हाई कोर्ट से मांग कर रहे है लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी याचिका की सुनवाई के लिए इनकार कर दिया | इसके बाद हाई कोर्ट में 5 याचिकाएं दाखिल की गयी जिसमे से एक याचिका तो इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की है |
द केरल स्टोरी के निर्माता ने सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को भरोसा दिलाया कि इस फिल्म में से केरल की 32000 से ज्यादा महिलाओं के ISIS में भर्ती होने का दावा करने वाले विवादास्पद को सोशल मीडिया से हटा दिया जाएगा ताकि यह किसी और के पास न पहुंचे | निर्माता ने कहा कि इस स्पद को वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी नहीं दिखाएंगे |
ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |