जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, जम्मू कश्मीर में 5 जवानों की मौत, सर्च टीम, राजौरी सेक्टर, आतंकवादियों और सेना की लड़ाई जारी, जम्मू कश्मीर की सेना, राजौरी में आतंकवादी, जम्मू कश्मीर की ट्रेंडिंग खबरें, जम्मू कश्मीर की ब्रेकिंग न्यूज, जम्मू कश्मीर की ताजा खबरें जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर में इंटरनेट बंद(jammu kashmir, terrorism in jammu kashmir, 5 soldiers died in jammu kashmir, search team, rajouri sector, terrorists and army fight continue, jammu kashmir army, terrorists at rajouri, trending news of jammu kashmir, breaking news of jammu kashmir, current news of jammu kashmir, internet shut down in jammu kashmir)
जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 5 मई 2023 यानी आज मुठभेड़ हो गयी | सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो चुके है | और दूसरी तरफ आतंकियों के मारे जाने का भी अनुमान लगाया जा रहा है | अभी तो ऑपरेशन जारी है लेकिन निवासियों की सुरक्षा को देखते हुए वहां की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है | और जानकारी के अनुसार ख़राब मौसम और लगातार बारिश होने के कारण से मुठभेड़ हो रही है |
जानकारी के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में आतंकवादियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया है | जिसके कारण से इलाके में से आतंकियों को बाहर निकालने का ऑपरेशन चल रहा है | मुठभेड़ के शुरू होते ही सेना के दो जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हुए जिनको बचाने के लोए हेलिकाप्टर से अस्पताल ले जाया गया |
राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलते ही वहां पर 3 मई से से ऑपरेशन जारी है | 5 मई को सुबह 7:30 बजे खोज दल को आतंकवादियों के गुफा में होने की सूचना मिली | वह गुफा खड़ी चट्टानों के बीच बनी हुई थी | फिर सेना ने जब उन्हें बाहर निकलने की कोशिश की तो उन लोगों ने बम से धमाका कर दिया | उसके बाद आस पास के इलाकों से सेना के जवानों को बुला लिया गया मुठभेड़ स्थान पर और दूसरी तरफ जख्मी जवानों को हेलिकोप्टर से रेस्क्यू करके उधमपुर कमांड अस्पताल पहुंचाया गया | सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकवादियों का एक और समूह छुपा हुआ है और कई आतंकवादियों को तो मारा भी जा चूका है | और अभी ऑपरेशन जारी है |
ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |