सुहानी शाह भारत की ऐसी पहली महिला जादूगरनी है जिसने सिर्फ 7 वर्ष की उम्र में जादू दिखाना शुरू कर दिया था।

सुहानी शाह एक ऐसी इंसान है जो बिना किसी के कहे सामने वाले व्यक्ति की मन की बात पढ़ लेती है यहां तक की कई बार इसने लोगों के मोबाइल के पासवर्ड और ATM पिन भी बता दिए है।

TV Inspired Make-up

सुहानी शाह का जन्म राजस्थान के उदयपुर में हुआ था लेकिन कुछ साल वहाँ रहने के पश्चात ये अपने परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद में शिफ्ट हो गए थे।

 सुहानी जब 5 वर्ष की थी जब इन्होने मैजिक शो देखा था। उसी दिन से इनके मन में ये बात बैठ गयी थी की ये भी मैजिशियन ही बनेगी।

और ऐसा ही हुआ सुहानी मात्र 7 साल की थी जब उन्होंने अपना पहला स्टेज शो किया था फिर आगे सुहानी के पाव न रुके व अपनी इस कला को आगे से आगे और निखारती गई।

सुहानी ने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी स्कूल की पढ़ाई भी बिच में ही छोड़ दी और पूरा ध्यान मैजिशियन बनने की और लगा दिया।

सुहानी एक बेहतर मैजिशियन होने के साथ साथ एक लेखिका, यूट्यूबर व मनोचिकित्सक भी है ये अपने हर Profession को बखूबी निभाती है।

सुहानी बनिया परिवार से ताल्लुक रखती है इनके परिवार में इनके माता पिता व एक भाई है।

 बताया जाता है की सुहानी शाह का अभी तक कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है क्योंकि सुहानी ने शुरुआत से ही सबसे ज्यादा महत्व अपने Profession को दिया है।

सुहानी के जीवन से जुड़ी ऐसी बातें जो आपके भी आँखों में पानी ला देगी जानने के लिए अभी निचे दिए गए  Learn More के बटन क्लिक कीजिये।