IPL 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रनों से  आरसीबी से हारना पड़ा |

पहले बल्लेबाजी करके 126 रन बनाने वाली आरसीबी टीम ने 108 रन पर लखनऊ सुपरजाइंट्स को हरा दिया |

मैच खत्म होने के बाद लखनऊ टीम के  तेज गेंदबाज नवीन उल हक की बहस आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से हो गयी |

लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर भी विराट से भीड़ गए | विराट उन्हें नवीन और उनकी लड़ाई का मामला समझने लगे पर गौतम विराट के ऊपर भड़कने लगे |

वीरेंद्र सहवाग विराट और गौतम में हुई बहस को लेकर बहुत नाराज है | उन्होंने कहा की भविष्य में ऐसी घटना न हो इसलिए किसी एक खिलाड़ी को बैन कर दे |

गैंगस्टर अनिल दुजाना का हुआ एनकाउंटर यूपी एसटीएफ द्वारा पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

जो हार गया था उसे चुपचाप अपनी हार मान लेनी चाहिए थी और जो जीत गए थे उसे अपनी जीत की ख़ुशी माननी चाहिए थी इसमें लड़ने की कोनसी बात थी |

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ये  लोग देश के आइकॉन है | इनसे लाखों बच्चे सीखते है इन्हे  फॉलो करते है |

जो भी इस घटना में शामिल थे उनमे से किसी एक को बैन कर दिया जाये ताकि आगे ऐसी लड़ाई भविष्य में न देखनी पड़े |

किरणदीप कौर पहुंची डिब्रूगढ़ जेल अपने पति अमृतपाल सिंह से मिलने पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें