भोजन के बारे में टॉप 9 मज़ेदार तथ्य जिन्हे देखकर आप हैरान हो जायेंगे
क्या आप जानते हमें कभी भी लीची के बीजों का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि वह जहरीले होते है
आपकी आँखों को स्वस्थ रखने के लिए हमे कीवी का सेवन करना चाहिए
स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए एप्पल का तेल लाभदायक साबित होता है
क्या आप जानते है केले ऐसे फल है जिन्हे कच्चा तोड़ कर केमिकल Method से पकाया जाता है जबकि अंगूरों को इस method नहीं पकाया जा सकता है
क्या आप जानते है अंगूर की 60 से ज्यादा प्रजातियां तथा 8000 किस्म के अंगूर है इसलिए अंगूर को सबसे बड़ा खाद्य उद्योग माना जाता है
क्या आप जानते है किसी भी चोट पर अगर हम चीनी लगते है तो उससे दर्द में आराम मिलता है
क्या आप जानते है मेथी की कड़वाहट दूर करने के लिए थोड़ी देर तक उसमे नमक डालकर रख दे जिससे उसका कड़वापन दूर हो जायेगा
आपको जानकर हैरानी होगी की अमेरिका में 1 साल पुराने सेव बेचे जाते है