भुवन बान भारत के टॉप यूट्यूबर में अपना स्थान रखने वाले एक हास्य अभिनेता है।
इनका जन्म 22 जनवरी 1994 को वडोदरा गुजरात में हुआ था, वर्तमान में यह दिल्ली में रहते है।
भुवन के माता पिता का देहांत सन 2021 में कोरोना के कारण हो गया था। इनके अलावा इनके परिवार में इनके एक भाई अमन बाम है।
भुवन बान के यूट्यूब चैनल का नाम “BB की वाइन्स” जिस पर वर्तमान में 25.9 मिलियन सब्सक्राइबर तथा 4.5 ट्रिलियन Views आ चुके है।
भुवन बान की नेट वर्थ 30 करोड़ रूपये है तथा इनकी मासिक आय 25 लाख रूपये से ज्यादा है।
भुवन यूट्यूब वीडियो बनाने से पहले रेस्टोरेंट में गाने गाया करते थे। उन्हें बचपन से ही सिंगिंग का बहुत शौक था।
आज कल सोशल मीडिया पर ये खबर बेहद फेल रही है कि भुवन बान अर्पिता भट्टाचार्य को डेट कर रहे है।
भुवन गाने गाना, गिटार बजाना, यात्रा करना, वीडियो बनाना का शौक है।
भुवन बान ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर पहला शो “द चखना इश्यू” अपलोड किया था लेकिन बाद में उसके कम Views आने पर उन्होंने उसे डिलीट कर दिया था।
भुवन बान भारत में टॉप यूट्यूबर में पहले स्थान पर आते है, इन सब के पीछे उनकी दिन और रात की मेहनत लगी है।
भुवन बान के रेस्टोरेंट गायक से लेकर भारत के टॉप यूट्यूबर बनने की पूरी कहानी पढ़ने के लिए अभी निचे दिए गए Learn More के बटन पर क्लिक करें।
Learn more