मिन यूंगी का जन्म 9 मार्च 1993 को Daegu , साउथ कोरिया में हुआ | इनका  1 बड़ा भाई भी है  |

इनको रैप करना बहुत पसंद था पर पिता के मना करने पर यह छुप छुप कर इसकी प्रैक्टिस करते |

मिन यूंगी ने हाई एजुकेशन Apgujeong High School से की और बाद में यह दूसरे BTS मेंबर्स के साथ ग्लोबल साइबर यूनिवर्सिटी में चले गए अपनी बाकि की पढ़ाई  पूरी करने |

मिन यूंगी के कंधे की सर्जरी हुई है | SUGA एक रैपर , सांग राइटर और एक फिल्म प्रोडूसर भी है | मिन यूंगी की नेट वर्थ $23-25 million है |

इनका पहली सोलो एल्बम AUGST D 2016 में रिलीज़ हुई थी जो बिलबोर्ड में तीसरे नंबर पर है

कपिल शर्मा की वाइफ की इंटेंस वर्कआउट से हुई हालत ख़राब तो लगी चिल्लाने पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे

SUGA ने 13 साल की उम्र से ही गाना लिखना शुरू कर दिया था | और 17 साल की उम्र में यह पार्ट टाइम जॉब भी करने लगे थे |

SUGA  विज्ञापन और मीडिया में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम के लिए हयांग साइबर यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था |

जब सुगा 15 साल की थी, तब उनका पूरा घर जलकर खाक हो गया था। वह भावना से अभिभूत हो गया, और पल भर से अलग हो गया।

BYJU’S को Founder कर बैठे थे अपनी ही student से प्यार फिर पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे