हमारे शरीर से जुड़े ऐसे फैक्ट जिनके बारे में आपने आज से  पहले नहीं सुना होगा

अक्सर हमें ऐसा लगता है की हमारा दिमाग सुबह के समय ज्यादा अच्छे से काम करता है तथा शाम तक यह काम करना काम कर देता है लेकिन ऐसा नहीं है हमारा दिमाग दिन के बजाय रात को ज्यादा अच्छे से काम करता है

क्या आप जानते है जिस व्यक्ति का IQ लेवल ज्यादा होता है उसको अक्सर ज्यादा सपने आते है

क्या आप जानते है आपके शरीर में सबसे जल्दी बाल चेहरे के बढ़ते है

क्या आप जानते है हमारे शरीर में सबसे जल्दी नाख़ून बिच वाली ऊँगली का बढ़ता है

अक्सर लोग किसी भी चीज़ से अपने कानो को खोदते रहते है लेकिन क्या आप जानते है कान में मौजूद वैक्स आपके कान की सेफ्टी करता है

क्या आप जानते है बच्चे जब पैदा होते है उनकी आँखे नीले रंग की होती है उनकी आँखो कलर बाद में धीरे धीरे चेंज हो जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जैसे जैसे बच्चे बड़े होने लगते उनकी आँखों में मेलेनिन जमने लगता है इसलिए उनकी आखो रंग भूरा या काला हो जाता है

अक्सर लोग थूक को मुँह की गंदगी समझकर थूकते रहते है लेकिन क्या आप जानते है इसी लार के कारण हम खाने का टेस्ट पता कर पाते है आपको जानकर हैरानी होगी की प्रतिदिन हमारे मुँह में करीब 1 लीटर लार बनती है

ऐसे ही और अमेजिंग फैक्ट जानने के लिए आप हमें हमारी वेबसाइट knovn.in पर फॉलो कर सकते है