कियारा का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई के एक सिंधी बिज़नेसमैन परिवार में हुआ था।
हम आपको बता दे की कियारा का असली नाम कियारा नहीं बल्कि आलिया आडवाणी था इन्होंने नाम चेंज बॉलीवुड में एंट्री के वक़्त किया था।
कियारा ने सबसे पहले फुगली मूवी में डेब्यू किया था जिसमें हीरो का किरदार मोहित मारवाह ने निभाया था।
कियारा की शादी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में सम्पन हुई है, यह नवेली वेड्स कपल इनके फैन को बहुत पसंद आ रहा है।
कियारा की बेस्ट फ्रेंड मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अम्बानी है इन दोनों में बचपन से गहरी दोस्ती है।
कियारा आडवाणी ने अपना नाम आलिया से कियारा क्यों रखा तथा कैसे कियारा ने अपने पापा को बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनने के लिए मनाया जानने के लिए अभी निचे दिए गए Learn More के बटन क्लिक कीजिये।