Red Section Separator

 संत गाडगे बाबा का जन्म 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र के शेंडगाव में हुआ था।

Cream Section Separator

इनकी पिता की मृत्यु इनके बचपन में ही होने के कारण इनका पालन पोषण इनके ननिहाल में हुआ।

Red Section Separator

16 वर्ष की उम्र बाबा का विवाह कर दिया गया था जिसके बाद इन्हे 3 संतान की प्राप्ति हुई।

ये सदियों से चली आ रही परम्पराओ, मूर्ति पूजन, पशु बलि, निर्बलों के शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों के विरोधी थे।

Red Section Separator

ये साधारण जीवन व्यतीत करना पसंद करते थे ये अपने एक लकड़ी एक पुराना कम्बल व एक मिट्टी का बर्तन रखा करते थे।

बाबा को दान में जितनी भी राशि प्राप्त होती उनसे वह धर्मशाला, विद्यालय, चिकित्सालय जैसी चीज़े बनाया करते थे।

इन्होने 1 फरवरी 1905 को अपना गृहस्थ जीवन त्याग किया था।

Red Section Separator

मरने से पहले इन्होने कहा था कि मेरी मृत्यु जिस स्थान पर हो मुझे वही दफना दिया जाये व मेरा कोई भी मंदिर या स्मारक न बनवाया जाये।

गाडगे बाबा को बचपन में नाना के यहां पशु चराने का कार्य करना पड़ता था।

I just need someone to share this moment...

Cream Section Separator

बाबा गाडगे के सम्पूर्ण जीवन परिचय को विस्तार से जानने के लिए निचे दिए गए Learn More के बटन पर क्लिक करें।