आईपीएल मैच के 53 नंबर पर पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का दमदार मैच हुआ | जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया |
इस मैच में आंद्रे रसेल एक बहुत सी लम्बे समय बाद अपनी पुरानी लय में नज़र आये | रसेल ने 23 गेंदों पर 42 रन बनाकर दमदार बाज़ी खेली |
मैच में आखिरी के 2 ओवर पर कोलकाता को 26 रन चाहिए थे लेकिन रसेल ने कुरेन के 19वें ओवर पर 20 रन जड़ दिए |
रसेल ने कुरेन के ओवर में 3 छक्के लगाए और इसी तरह रिंकू सिंह और रसेल ने मिलकर 20 रन बटोरे | और कुरेन ने अपने 3 ओवर में 44 रन बनाये |
सैम कुरेन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी है जिनको पंजाब किंग्स ने साढ़े 18 करोड़ कीमत देकर ख़रीदा था |
जानिए रिंकू सिंह राजपूत है कौन पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें
लेकिन कुरेन ने आज तक वैसा कभी नहीं खेला जैसा पंजाब टीम देखना चाहती थी |
सैम कुरेन ने अभी तक 11 मैच ही खेले है जिसके अंदर इन्होने अभी तक सिर्फ 196 रन बनाए है |
कुरेन के रन के हिसाब से इनका एवरेज 24.50 है और इनकी स्ट्राइक रेट 137.06 है |
दिल्ली में बंद हुक्का बार में 17 साल के लड़के की मौत, बदमाशों ने सिर पर मारी गोली पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें