राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है की दोनों की सगाई 13 मई को दिल्ली में होगी |

सगाई से पहले राघव और परिणीति एक साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दिए | जानकारी के मुताबिक दोनों दिल्ली रवाना हो रहे थे |

एयरपोर्ट पर परिणीति एक बहुत ही सिंपल लुक में दिखी | परिणीति चोपड़ा ने रेड रंग कुरता पहना हुआ था वहीँ राघव ने ब्लैक शर्ट बेज ट्रॉउज़र पहने हुआ था |

पैपराजी के सवालों पर  दोनों ने ही चुप्पी सधी और दोनों एयरपोर्ट पर एक साथ बात करते हुए दिखाई दिए |

सूत्रों के अनुसार परिणीति और राघव की सगाई नई दिल्ली में होगी जिसमें परिवार वाले और करीबी लोग को ही शामिल किया जायेगा |

साउथ कोरियन बैंड BTS के सदस्य V उर्फ़ किम ताए ह्युंग से जुडी कुछ बातें जो हर BTS ARMY को पता होनी चाहिए | पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

ख़बरों के मुताबिक सगाई की शुरुआत अरदास या प्रेयर से होगी उसके बाद परिणीति और राघव रिंग एक्सचेंज करके करेंगे |

शादी में आए सभी मेहमानों के लिए सेंट्रल दिल्ली में लंच और डिनर का प्रोग्राम होगा | काफी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है की शादी अक्टूबर में हो होगी |

परिणीति और राघव ने अभी तक अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया  लेकिन उनके फैंस अभी भी उनको बधाइयाँ दे रहे है |

KKR के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें