अभी कुछ दिनों पहले अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने साल की अपनी सबसे बड़ी सेल निकाली

लेकिन जहां एक और कस्टमर्स को फ्लिपकार्ट से शिकायते मिल रही है वहीं दूसरी और एक ग्राहक के बल्ले बल्ले हो गयी

फ्लिपकार्ट की सेल में iphone 13 अपने lowest प्राइस पर बिक रहा था तो काफी लोगों ने इसका फायदा उठाया

लेकिन वहीं फ्लिपकार्ट ने कुछ लोगों के ऑफर्स को कैंसल कर दिया था , जिसकी वजह से users, social media पर  फ्लिपकार्ट पर धोखे के आरोप लगा रहे हैं.

वही दूसरी ओर अश्विन नाम का शख्स ट्विटर पर कुछ फोटोज शेयर करता है जिसमें साफ दिखाई देता है की उसके follower ने  iphone 13 आर्डर किया

लेकिन यहाँ जैसे ही आर्डर मिलता है तो ओपन करने पर उसे iphone 14 मिलता है और ये तस्वीर वायरल हो जाती है

जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नज़र आते है कुछ लोग इसे किस्मत का हवाला दे रहे है

बता दे iphone 13 सेल में 47,990 रुपए की प्राइस में मिल रहा था जिसकी कीमत समय के साथ बढ़ती गयी

वही iphone 14 की कीमत 79,000 रूपए है  जो की 49,000 रुपए की प्राइस में गलती से मिला

अगर आपने सेल मिस कर दी हो तो आप हमारे knovn.in को फॉलो कर सकते है जहाँ हम ऐसे ही डील सेल के बारे में बात करते है