इंडियन प्रीमियर लीग का मैच नंबर 53 जो पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 8 मई को ईडन गार्डन में हुआ था |
और इस मैच में रिंकू सिंह ने फिर एक बार कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत लिखी | रिंकू ने 10 बॉल पर 21 रन बनाकर टीम को जीता दिया |
टीम के कप्तान नीतीश राणा ने भी 38 गेंदों पर 51 रन बनाये | मैच में विपक्ष टीम पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए |
मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा रिंकू के प्रदर्शन को देखकर काफी खुश नज़र आये थे और रिंकू की बल्लेबाजी की भी उन्होंने काफी तारीफ की |
नीतीश ने रिंकू की तारीफ करते हुए कहा कि जब रिंकू मैच खेलने के लिए मैदान में उतरा था तो पूरा क्राउड रिंकू रिंकू चिल्लाने लगा था और इस साल रिंकू ने यही कमाया है |
जिया खान के आत्महत्या के मामले में आ सकता है आज अदालत का फैसला पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें
नीतीश ने ये तक कह दिया कि रिंकू की बैटिंग देख कर तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए | और पहले लोग रसेल रसेल करते थे लेकिन अब रिंकू रिंकू करते है |
रिंकू इस आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने के बाद रिंकू सिंह सुर्ख़ियों में आ गए |
मैच में रिंकू ने गुजरात टाइटंस के यश दयाल के एक हो ओवर में 5 छक्के छुड़ाकर अपनी टीम को ये मैच जिताया था |
रिंकू सिंह अभी तक 11 मैच खेल चुके जय जिसके अंदर होने 337 रन बनाये है | जिससे उनका एवरेज 56.17 और स्ट्राइक रेट 151.12 है |
KKR के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें