Moonbin का जन्म 26 जनवरी 1998 को Cheongju, Chungbuk Province में हुआ था और इनकी मृत्यु 19 अप्रैल 2023 को यानी कल हो चुकी है |
Moonbin साउथ कोरिया बैंड Astro से थे | Moonbin एक साउथ कोरियन सिंगर, एक्टर, डांसर और मॉडल भी है वो भी Fantagio के तहत |
Moonbin ने अपनी ग्रेजुएशन Hanlim Multi Art School से की जिसमें इन्होने व्यावहारिक संगीत पर ध्यान देते हुए अपनी ग्रेजुएशन की |
Moonbin अपने घर में सबसे बड़े बेटे थे और इनकी एक छोटी बहन भी है Moonsua जो भी एक साउथ कोरियन सिंगर है वो भी गर्ल्स ग्रुप Billlie में है |
Moonbin ने अपना पहला एक्टिंग करियर में कदम ड्रामा Boys Over Flowers से की जिसके अंदर इन्होने KIm Bum का छोटा रोल अदा किया जो इन्होने 2009 में किया था |
साउथ कोरिया बैंड BTS के आखिरी सदस्य PARK JIMIN से जुड़ी कुछ बातें पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
Moonbin ने अपनी माता से प्रभावित होकर एक डेब्यू किया एक चाइल्ड मॉडल की तरह और वो भी ulzzang में 2004 में किया था |
Moonbin ने Fantagio में एक ट्रैनी के रुप में थे जब वो पांचवी कक्षा में थे और अपने मिडिल स्कूल के वर्षों में यह पुरे ट्रैनी बन गए |
Moonbin को उसके ही घर Gangnam जिले में है Seoul के वहाँ मृत पाया गया और यह उनके मैनेजर ने ढूंढा क्योकि Moonbin अभी प्रैक्टिस के लिए नहीं गए थे |
BTS बैंड के सदस्य किम तैह्युंग के बारे में कुछ रोचक तथ्य पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे