क्रिकेटर श्रेयश अय्यर से जुडी कुछ अनोखी और मज़ेदार बातें जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।
सन 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में पिता संतोष अय्यर और माता रोहिणी अय्यर के घर क्रिकेटर श्रेयश अय्यर का जन्म हुआ था।
श्रेयश का सपना बचपन में फुटबॉलर बनने का था लेकिन उनके पिता का सपना था की वो क्रिकेटर बने और उसके पापा के अधूरे सपने को पूरा करें।
Summer Hits
श्रेयश बचपन से ही खेलकूद के साथ साथ पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे इसलिए जब वह 11 साल के थे उनके पिताजी उनका एडमिशन करवाने शिवाजी पार्क जिमखाना लेकर गए थे लेकिन उम्र कम होने की वजह से उनका एडमिशन वहा न हो सका।
श्रेयश को फुटबॉल खेलना और टेनिस देखना, गोल्फ खेलना, तैराकी करना इत्यादि चीज़े करने का शॉक है।
श्रेयश अय्यर के कोच प्रवीण आमरे थे जिन्होंने आगे चलकर श्रेयश को सही राह दिखाई थी।
श्रेयश के पिता का सपना भी क्रिकेटर का बनने का था लेकिन घरेलू परेशानियों के वजह से वह अपने सपने को कॉलेज लेवल तक ही ले जा पाए थे
श्रेयश वर्तमान में 28 साल के हो चुके है उनका Birthday 6 दिसंबर को आता है
श्रेयश अपनी जिंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव देखे है जब वह अंडर 16 टीम में पहुंचे तो वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे जिस वजह से उनका क्रिकेट प्रति लगाव कम हो गया था
श्रेयश अय्यर को खाने में सांभर, रसम, आलू करी बेहद पसंद है
Sophia Jayden
श्रेयश अय्यर से जुडी और मज़ेदार बातें जानने के लिए निचे दिए गए Learn More के बटन पर क्लिक करें।