क्रिकेटर ऋषभ पंत  से जुडी कुछ अनोखी और मज़ेदार बातें जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

ऋषभ का जन्म 4 अक्टूबर 1997 रुड़की, उत्तराखंड में पिता राजेन्द्र पंत व माता सरोज पन्त के घर में हुआ था

ऋषभ का बचपन में क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर उनके माता पिता को लगा की ऋषभ आगे चलकर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

– ऋषभ उत्तराखंड के रहने वाले थे वहां पर अच्छी एकेडमी न होने के कारण इनको प्रैक्टिस के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

ऋषभ एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है जिस वजह से दिल्ली में वह किराए से नहीं रह सकते थे इसलिए वह अपनी माता के साथ गुरुद्वारे में रहा करते थे।

ऋषभ ने बहुत सी परेशानियों का सामना करके अपने क्रिकेट के करियर की शुरुआत की।

ऋषभ के परिवार में उनके पिता राजेन्द्र पंत उनकी माता सरोज पन्त व बहन साक्षी पंत रहते है

साल 2017 में साइलेंट अटैक की वजह से उनके पिता की आकस्मिक मौत हो जाती है।

ऋषभ पंत फ़िलहाल ईशा नेगी को डेट कर रहे है। जो पेशे से इंटीरियर डेकोर डिजाइनर है।

ऋषभ पंत को गाने सुनना और तैराकी करने का शौक है।

ऋषभ पंत से जुडी और मज़ेदार बातें जानने के लिए निचे दिए गए Learn  More के बटन पर क्लिक करें।