सूर्य कुमार से जुड़ी जरूरी बातें जिनका जवाब आप भी नहीं जानते होंगे।

सूर्यकुमार भारतीय क्रिकेट टीम में दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में सामने आते है इनके फैन इन्हें प्यार से Sky के नाम से बुलाते है।

सूर्य कुमार की शादी  देविशा शेट्टी से  7 July 2016 को हुई थी जो की एक डांस कोच है।

Sky की देविशा शेट्टी से पहली मुलाकात 2012 में इनके कॉलेज में हुई थी

सूर्य कुमार को जिम जाना, वीडियो गेम खेलना, गिटार बजाना, गोल्फ खेलना इत्यादि चीज़ो का शौक है

क्रिकेटर सूर्यकुमार को टैटू बनवाने का भी बहुत शौक है इसलिए इन्होंने अपने शरीर पर बहुत से टैटू बनवा रखे है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा की Sky के पहले कोच इनके चाचा विनोद कुमार ही थे।

सूर्य कुमार के बारे में ये ही कहा जाता है की यह विदेशी चीज़ो के वजाय स्वदेशी चीज़ो को पसंद करते है

सूर्य कुमार वैसे तो Up में गाजीपुर जिले के रहने वाले है लेकिन इनके पिता जी नौकरी मुंबई में लगने के कारण इनको मुंबई में शिफ्ट होना पड़ा।

क्रिकेटर सूर्यकुमार ने क्रिकेट में कदम रखते ही अपनी छवि लोगों के मन में बना दी थी

Map

ऐसी और मज़ेदार जानकारी जानें के लिए निचे दिए गए Learn  More के बटन पर क्लिक करें।