कपिल शर्मा की वाइफ की इंटेंस वर्कआउट से हुई हालत ख़राब तो लगी चिल्लाने

कॉमेडियन बिंदु यानी सुमोना चक्रवर्ती , कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी की फिटनेस का हर कोई कायल है

सुमोना अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए घंटों gym में वर्कआउट करके पसीना बहाती है

हाल ही में सुमोना ने gym में इंटेंस वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है

सुमोना सुबह 6:30 बजे gym में वर्कआउट करते हुए नज़र आयी थी उनकी इस मेहनत को देखकर उनके फैंस इम्प्रेस हो गए है |

34 साल की सुमोना की इस फिटनेस को देखकर लोग काफी इम्प्रेस हो रहे है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है

 लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी है जो सुमोना का मज़ाक बना रहे है | एक यूजर ने लिखा बिंदु अब पोल पर लटकने से हाइट नहीं बढ़ेगी

वही एक और यूजर ने लिखा ये डंबल असली है या नकली

और एक यूजर ने कहा क्या कपिल शर्मा शो में अपनी बेजती कराने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ती है

 लेकिन सुमोना रियल लाइफ में काफी फिट और खूबसूरत  है वो अक्सर इंस्टा पर बिकिनी और मोनोकनी में फोटोज शेयर करती रहती है