बीती रात को एलवीश आशिका के पास सोए थे लेकिन आशिका के खर्राटे के साथ ही उसके हिलने की आदत की वजह से एलवीश ढंग से सो नहीं पाए थे |
तो वो रात को फुकरा इंसान के पास गए और उन्हें बोले कि भाई तू मेरे पास सो जा तो रात को तो इस बात का कुछ नहीं हो सका तो अब सुबह ये बात वापस उठी |
तो फुकरा इंसान कहते है कि भाई मुझे तेरे पास सोने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन फिर आशिका कहां सोएगी |
तो एलवीश कहते है कि आशिका जिया के पास सो जाएगी लेकिन जिया इसके लिए साफ़ मना कर देती है और कहती है कि मैं तो अभिषेक के पास ही सोऊंगी |
एलवीश फलक के लिए सांप से भी लड़ने के लिए हुए तैयार Bigg Boss OTT 2 पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें |
तो एलवीश कहते है कि ठीक है आशिका के पास नहीं तो फलक के पास सो जा | फलक तेरे पास सो जाएगा और फलक का बेड आशिका यूज कर लेगी |
तो जिया इसके लिए मना कर देती है कि ये बेड हमने ख़रीदा है और इस पर मैं और अभिषेक ही सोएंगे | ना ही मैं किसी के पास जाउंगी और ना ही किसी को मेरे पास सुलाउंगी |
अगर आप ऐसी ही लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के दिए गए नीचे लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं
के-ड्रामा इंडस्ट्री के 10 टॉप OCN के-ड्रामा by knovn पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें |