तारक मेहता शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को लेके किया बड़ा खुलासा |
जेनिफर ने कहा कि ऐसी मोदी उनके साथ फ़्लर्ट करते थे और उन्हें रात में अपने रूम में इन्वाइट करते थे |
जेनिफर सेक्सुअल हैरसमेंट का भी आरोप लगाया कि प्रोड्यूसर इनसे कभी कभी kiss भी मांगते थे और इन्हे hug करने की कोशिश भी करते थे | और अब वे शो के मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन ले रही है |
जेनिफर से पूछा गया कि उनके साथ इतना सब हुआ लेकिन उन्होंने इसके लिए आवाज क्यों नहीं उठाई? सालों तक इसे झेलती क्यों रही ?
तो जेनिफर ने जवाब दिया कि इन लोगों ने मुझे इतना डराया की अब मैंने डरना छोड़ दिया | लेकिन अब मैंने हिम्मत करी | उन लोगों के पास बहुत पैसा है |
रतन टाटा से लेकर अम्बानी तक अगर मेट गाला में जाते तो ऐसे दिखते, AI ने बनाई गजब की तस्वीरें पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें
उन्होंने कहा कि मैं ये एक्शन नहीं लेती लेकिन उन लोगों की तरफ से मुझे रिप्लेस करने का नोटिस आया | मेरे साथ बदसलूकी हुई है तो मैंने फैसला लिया कि अब मैं डरूंगी नहीं।
मैं अभी तक एक्शन उनके बीवी बच्चों को सोच कर नहीं ले रही थी लेकिन फिर किसी ने कहा कि जब वो तुम्हारे बच्ची के बारे में नहीं सोच रहे तुम्हें रूम में तक बुला रहे थे |
एक्ट्रेस के अनुसार सेट पर उन्हें डराया धमकाया जाता है | शो तो प्यार की बात करता है लेकिन सेट पर किसी भी तरह की यूनिटी नहीं है | किसी न किसी वजह से सारे लोग शो छोड़कर जा रहे है |
दुनिया के 10 सबसे अमीर के पॉप स्टार पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें