31 मार्च 2023 को NMACC के उद्घाटन के बाद से अंबानी परिवार की पार्टियां सुर्खियों में चल रही है | और उसी उद्घाटन में कई देश विदेश के सेलेब्स आये |

NMACC में ईशा अंबानी ने स्पीच भी दी थी जिसकी फोटो भी सामने आयी | और इस मौके पर ईशा अम्बानी ने एक शरारा सूट पहना था | ओपनिंग के लिए ईशा ने गुलाबी रंग का शरारा चुना था|

ईशा के  इस सूट को लज्जो ने डिज़ाइन किया था | और इस सूट में गोल्डन थ्रेडवर्क था और उसके चारो तरफ एंब्रॉइडरी की हुई थी |

और लुक को बढ़ाने के लिए ईशा ने अपने गुलाबी ऑउटफिट को हीरे और पन्ना की ज्वैलरी के साथ पहना था |

ईशा ने अपने लुक में सादगी खुले बाल, लाइट मेकअप और एक एक छोटी बिंदी से लायी जो देखने में बहुत ही प्यारा लुक लग रहा था |

उद्घाटन के अलावा भी ईशा ने इवेंट के तीनों दिन अलग अलग ऑउटफिट पहने जो बेहद ही सुंदर और प्यारी  लग रहे थे |

साउथ  कोरियन गर्ल्स ग्रुप BLACKPINK की सदस्य   JENNIE KIM से जुड़ी जानकारी पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

इवेंट के पहले दिन ईशा ने सीप और गोल्डन रंग का गाउन और ईशा ने अपने चारो तरफ डिज़ाइनर दुपट्टा लिया था |

ईशा का गाउन फ्लोर लेंथ का था और उसी के साथ ब्लॉक गोल्डन हील्स ने ईशा को पूरा लुक दिया और ईशा ने अपने फेस पर मिनिमल मेकअप किया था और अपने बाल खुले छोड़े थे |

इवेंट के दूसरे दिन ईशा ने वैलेंटिनो रेड गाउन पहना था जो अबू जानी संदीप खोसला कुमार ने डिज़ाइन किया था |

इस गाउन में लगी लाल ट्यूब में जरदोजी, बिगुल बिड्स, क्रिस्टल और लाल रंग के रेशम के धागे से उस पर कढ़ाई की गयी थी और इसके साथ ईशा ने डायमंड की जूलरी भी पहनी थी |

इवेंट के तीसरे दिन ईशा अंबानी पिरामल  ने फ्लोरल और आर्टिस्टिक प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी | और पैरों में गोल्डन सैंडल पहने थे और बाल खुले किये थे |

मोदी पर हुआ ओवैसी का पलटवार “मणिपुर जल रहा है और प्रधान मंत्री गन्दी पिक्चर की बात कर रहे है” पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें