आइये जानते है सारा अली खान से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में जिनके बारे में आज से पहले आपको किसी ने नहीं बताया होगा।
सारा अभिनेता सैफ अली खान व अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी है तथा करीना कपूर सारा की सौतेली माँ है।
सारा बचपन से बहुत नटखट और शरारती रही है और आज भी सारा का वो बचपना बरकरार है।
सारा कॉलेज टाइम में साइकोसिस बीमारी की शिकार हो गयी थी जिस वजह से सारा का मानसिक तनाव व मोटापे की शिकार हो गयी थी।
सारा ने डाइटिंग और जिम ज्वाइन करके 18 महीने में 40 किलोग्राम वेट लूज़ किया था
सारा का धर्म इस्लाम है लेकिन वह सभी धर्मों के त्योहारों को उतनी ही ख़ुशी से मनाती है।
सारा की पहली फिल्म केदारनाथ थी जिसमें हीरो का रोल सुशांत सिंह राजपूत ने किया था।
ऐसे सुनने में आया है सारा इन दिनों क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही है
सारा शुरू से ही अपनी ममी पापा की लाड़ली रही है।
सारा की अपनी सौतेली मां करीना कपूर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है वह करीना को उनके नाम से पुकारती है।
सारा अली खान फिल्म सिटी मुंबई की रहने वाली है।
सारा से जुडी और मज़ेदार जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए Learn More के बटन पर क्लिक करें।
Learn more