भारत के पास t-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज पर कब्ज़ा करने का मौका है

दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया के सामने अपने घर में से 12 साल बाद सीरीज जीतने की चुनौती होगी

शिखर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

Arrow

यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है ।

जहा पर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 99 पर ऑल आउट हो गयी

जो की अब तक का साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है

जनमन मालन (15) और हेनरिक (34) के अलावा कोई भी दहाई अंक का स्कोर नहीं बना पाया

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा (4) विकेट लिए।

वही सुंदर, सिराज,और अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किये

अब इंडिया को 50 ओवर में जीतने के लिए 100 रन चाहिए

ज्यादा जानने के लिए आप knovn.in पर जा सकते है

भारत VS साउथ अफ्रीका 3rd ODI Live Score