बीते सोमवार 1 मई को IPL के दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स(LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के बीच क्रिकेट मैच हुआ था और उसमे विराट कोहली और गौतम गंभीर में बहस हो गयी |
गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर पर एक इंटरव्यू से रिलेटेड कुछ ट्वीट किया | जिसमे वह किसी का नाम नहीं ले रहे पर उनके क्रिकेट फैंस समझ गए |
गौतम गंभीर ने लिखा कि “जो आदमी दबाव का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट को छोड़कर भाग गया” |
उन्होंने लिखा कि “अब वह क्रिकेट की चिंता के लिए PR लेकर खबरे बेचने का उत्सुक हैं, यही कलयुग है जहां भगोड़े अपनी अदालत चलाते है |”
गौतम गंभीर की इस ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस ने इंडियन एंकर रजत शर्मा और विराट कोहली की वीडियो सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया |
एयरटेल में काम करने वाली लड़की आखिर कहा थी ? किस हाल में मिली है पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
रजत शर्मा ने विराट कोहली और गौतम गंभीर की बहस में गौतम को अहंकारी बताया है और यह भी कहा कि विराट कोहली की लोकप्रियता गौतम गंभीर को परेशान कर रही है |
बता दे कि रजत शर्मा इंडिया टीवी के फेमस इंटरव्यू शो “आपकी अदालत” चलाते है | रजत शर्मा दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रमुख भी रह चुके है |
लेकिन रजत शर्मा ने नवंबर 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था |
साउथ कोरियन गर्ल्स ग्रुप Blackpink की मेम्बर Lisa Manoban से जुडी कुछ चीज़ें पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें