पूर्व पाकिस्तान PM इमरान खान को डिब्बे में बंद कर ले गए

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को एक आतंकवाद-विरोधी अदालत के सामने पेश हुए

दरअसल पिछले महीने लाहौर में इमरान के घर के बाहर उनके समर्थको और पुलिस के बिच झपड़ हुई थी

उस संबंध में इमरान के खिलाफ तीन मामले दर्ज हुए है और कोर्ट ने 13 अप्रैल तक इमरान खान की अंतरिम जमानत बढ़ा दी है

एडिडास के 5000 रुपये के जूते सिर्फ 500 रुपये में

इमरान खान को बुलेटप्रूफ हेलमेट पहने देखा जो फांसी से पहले मौत की सजा पाने वाले कैदी के सिर पर लगाया गया कला हुड जैसा दिखता है

और इमरान के सुरक्षाकर्मी उनके चारो और बुलेटप्रूफ ढाल में ले जाते हुए दिखाई दे रहे है

सोशल मीडिया पर इमरान को लेकर खूब मज़ाक उड़ाया जा रहा है जिसमे एक ट्विटर यूजर ने बुलेटप्रूफ हेलमेट को सिर की सुरक्षा के लिए बाल्टी समझकर उनका मज़ाक उड़ाया।

वही एक यूजर ने ट्विटर पर इमरान के हेलमेट की तुलना डीजे मार्शमैलो (Dj Marshmello) से कर दी

ऐसे ही मज़ेदार खबरे जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट को follow कर सकते है