भाईजान फिल्म में मुन्नी का किरदार अदा करने वाली हर्षाली मल्होत्रा का ये नया सिजलिंग अंदाज देख के भौचक्के रह गए फैंस |

सलमान खान के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान में काम करने वाली मुन्नी अब बड़ी हो गयी है और वो अभी भी बहुत खूबसूरत है |

सोशल मीडिया पर मुन्नी के 17 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है और मुन्नी अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हुई नजर आती है |

इस बार मुन्नी उर्फ़ हर्षाली मल्होत्रा का एक अलग ही ग्लैमरस लुक देखने को मिला जिसके अंदर हर्षाली ने एक ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी हुई थी |

दूसरे फैन ने कहा कि मुन्नी तुम आज भी उतनी ही क्यूट लगती हो जितनी मूवी में थी | बड़ी हो गयी पर लगता ही नहीं है |

हर्षाली मल्होत्रा की यह ब्लैक मिनी ड्रेस फुल फिटेड थी और इस ब्लैक वेलवेट ड्रेस में हर्षाली बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी |

HC ने THE KERALA STORY के रिलीज़ पर रोक लगाने से किया इनकार , 32000 वाला आकड़ा हटाया जायेगा पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें  

और इस ब्लैक ड्रेस के साथ ही एक्ट्रेस ने नी लेंथ ब्लैक बूट्स पहने हुए थे और तस्वीर में एक्ट्रेस न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ नज़र आयी |

फैंस हर्षाली के इस नए लुक से बहुत इम्प्रेस नज़र आ रहे है और उन्ही में से एक फैन ने लिखा कि कुछ भी कहो लेकिन मुन्नी का जलवा को बरक़रार रहेगा |

फैंस उम्मीद जता रहे है कि अगर बजरंगी भाईजान 2 आएगी तो उसमे एक्ट्रेस फिर से नज़र आ जाएगी |

पुलिस ने हिरासत में लिया जंतर मंतर जा रहे  गीता फोगाट और उनके पति को पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें