बिग बॉस ओटीटी लाइव की बात करें तो आज जिया खान ने हरे रंग की साड़ी में सब का ध्यान अपनी और खींचा है। सभी जिया का साड़ी में सुन्दर लुक देखकर हैरान हो गए है।

जिया शंकर को हरी साडी में देखकर फुकरा इंसान कहते है कि आज तो तू कहर ढा रही है। आज तू भारतीय नारी का एक खूबसूरत परिभाषा लग रही है।

फुकरा इंसान जिया की बिंदी को लेकर कहते है कि ये बिंदी दूर से तो दिख ही नहीं रही लेकिन पास में से बड़ी सुन्दर दिख रही है। आज तू सच्ची में बहुत अच्छी लग रही है।

फुकरा इंसान कहते है कि आज तेरे पास बैठने के लिए तो मुझे भी तैयार होना पड़ेगा। मुझे भी आज हैंडसम बनना पड़ेगा।

बिग बॉस शो की टीआरपी में हुई बड़ी गिरावट, जिओ सिनेमा को लगा झटका पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें |

फिर फुकरा इंसान अपने बालों के लिए जद हदीद को चुनते है क्योकि जद हमेशा उनकी हेयरस्टाइल को लेकर कमेंट पास करते रहते है और कहते है कि ये क्या चिड़िया का घोसला बना लिया।

फिर कहते है कि मैं बनाता हूँ तेरी हेयरस्टाइल। जिसको देखकर फुकरा इंसान कहते है कि आपको तो बालों के बारे में सब कुछ आता है तो जद कहते है कि मॉडलिंग में ये सब सिखाते है।

अगर आप ऐसी ही लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के दिए गए नीचे लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं

जिया ने कप्तानी के लिए फुकरा इंसान से ली मदद Bigg Boss OTT 2 Live पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें |