क्या आप जानते है कोल्ड ड्रिंक की बोतल को हमेशा ऊपर से पतला और नीचे से मोटा क्यों बनाया जाता है क्योंकि इससे वह लम्बे समय तक ठंडी रहती है तथा हमे उसे पकड़ने में आसानी होती है
क्या आपको भी ऐसा है लगता है चिप्स के पैकेट में चिप्स से ज्यादा हवा इसलिए भरी जाती है ताकि पैकेट बड़ा लगे लेकिन ऐसा नहीं है असल में चिप्स के पैकेट में 70% नाइट्रोजन गैस भरी जाती है ताकि चिप्स लम्बे टाइम तक सुरक्षित रहे तथा उनकी सेफ भी खराब न हो
क्या आप जानते है हम अक्सर जब भी कहीं पर फ़ूड का ऐड या फोटो देखते है असल में वह रियल फ़ूड न होकर फ़ूड की डमी होती है ये इसलिए किया जाता है ताकि फ़ूड दिखने मे अट्रैक्टिव लगे
क्या आप जानते है शैम्पेन की बोतल का कैप लकड़ी का ही क्यों आता है प्लास्टिक या किसी दूसरे Metal का क्यों नहीं आता ये इसलिए आता है ताकि इसमें से ओक्सिजन पास हो सके जिससे उसका टेस्ट जैसा था वैसा ही बना रहता है
क्या आप जानते है पिज्जा तो गोल होता है पर उसका बॉक्स चौकोर क्यों होता है क्योंकि गोल बॉक्स बनाने में ज्यादा कार्डबोर्ड और ज्यादा टाइम लगता है
अपने लॉलीपॉप स्टिक पर हमेशा एक छोटा हॉल जरूर देखा होगा यह इसलिए बनाया जाता है ताकि लॉलीपॉप आसानी से उसके ऊपर टिक सके
ऐसे ही और इंटरेस्टिंग फैक्ट जानने के लिए आप हमें हमारी वेबसाइट knovn.in पर फॉलो कर सकते है