क्या आप जानते है डोनट्स का सेफ बीच में से खाली क्यों होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अगर इनको अगर हम पूरा गोल बनाएंगे तो यह साइड में से तो पक जाएगा लेकिन बीच में से कच्चा रह जायेगा
क्या आप जानते है कोल्ड ड्रिंक की बोतल के निचे बॉम्ब्स इसलिए बनाये जाते है ताकि जब इनमे प्रेसर से कोल्ड ड्रिंक डाली जाये तो इनके निचे की सेफ ख़राब न हो अगर ये बॉम्ब्स नहीं होंगे तो बोतल का निचे का हिस्सा बिलकुल बिगड़ जायेगा
For that friend who barely wears makeup but likes to add a little sparkle.
क्या आप जानते है की सबसे पहले सैंडविच John Montagu सन 1700 में बनाई थी क्योकी उसके पास खाना बनाने का समय नहीं था इसलिए उसने अनजाने में ही 2 ब्रेड और सब्जियों का यूज़ करके फ़ास्ट फ़ूड आइटम बनाया था
क्या आप जानते है प्रिंगल्स के पैकेट पर चिप्स के बजाय क्रिप्स क्यों लिखा होता है क्योंकि यह पोटैटो के स्लाइस से नहीं बल्कि Dehydrated Potato Flakes निर्मित होते है
क्या आप जानते है टोमेटो केचप को बाकी सॉस की तरह फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं होती है वह रूम टेम्परेचर पर भी सेफ रहता है क्योंकि उसके अंदर शुगर और Vinegar मौजूद होता है जो उसे लम्बे टाइम तक फ्रेश बनाये रखते है
हम अक्सर चाय को कड़क बनाने के लिए जायफल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते है अगर आप इसे ज्यादा मात्रा में डाल देते है तो आपको चक्कर आ सकते है
क्या आप जानते है पानी की बोतल पर expiry date क्यों लिखी होती है जबकि पानी तो कभी ख़राब नहीं होता असल में ये इसलिए होता है की पानी की बोतल धुप में रहने की वजह से केमिकल छोड़ने लगती है जिससे वो पानी को ख़राब कर देती है
ऐसे ही और इंटरेस्टिंग फैक्ट जानने के लिए आप हमें हमारी वेबसाइट knovn.in पर फॉलो कर सकते है