टॉप 10 मज़ेदार फैक्ट्स जो आपको हैरान कर देंगे

क्या आप जानते है न्यूजीलैंड में एक मात्र ऐसा एयरपोर्ट है जिसके बीचो बीच से रेलवे ट्रैक निकाला गया है जिस एयरपोर्ट का नाम Gisborne एयरपोर्ट है

आपको जानकर आश्चर्य होगा की इथियोपिया देश में एक साल में 13 महीने होते है

आपको जानकर हैरानी होगी Steve Jobs जोकि एप्पल कंपनी के फाउंडर है उन्होंने कभी अपनी कार के पीछे नंबर प्लेट नहीं लगाई

क्या आप जानते है चीन एक ऐसा देश है जिसमे आप किराये की गर्लफ्रेंड भी ले सकते है

आपको जानकर हैरानी होगी जापान देश में अगर कोई व्यक्ति पिता बनता है तो उसे छूटी दी जाती है

क्या आप जानते है भारत का पहला अल्कोहल म्यूजियम गोवा में खुला है इस म्यूजियम में आपको पुराने ज़माने की शराब की बोतल तथा गिलास देखने को मिलते है

क्या आप जानते है माउंट एवरेस्ट से कैलाश पर्वत की ऊंचाई कम है लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई व्यक्ति कैलाश पर्वत पर नहीं जा सका

क्या आप जानते है विश्व में एक ऐसा भी देश है जहां Jogging करने पर आपको जेल हो सकती है उस देश का नाम बुरुंडी है

आपको जानकर हैरानी होगी कि रोजाना करीब 27000 पेड़ सिर्फ टॉयलेट पेपर बनाने के लिए काट दिए जाते है

अगर आप एक स्टूडेंट है तो ये फैक्ट सुनकर आपको बेहद गुस्सा आने वाला है की एग्जाम की खोज हेनरी फिशेल ने की थी

ऐसे ही और अमेज़िंग फैक्ट जानने के लिए आप हमे हमारी वेबसाइट knovn.in पर फॉलो कर सकते है