टॉप 7 अमेजिंग फैक्ट जो आपको हैरान कर देंगे

क्या आप जानते है जैसे जैसे हम बड़े होते है वैसे ही हमारे टेस्ट बड्स भी बदलते रहते है इसलिए ऐसा होता है की जो चीज़ हमे बचपन में पसंद होती है वह बड़े होने के बाद अच्छी नहीं लगती

क्या आप जानते है जिस तरह धरती पर भूकंप आते है वैसे ही चाँद पर भी Moonquake आते है जो की कुछ मिनटों के नहीं बल्कि घंटो में आते है

अक्सर आपने सुना होगा की चॉकलेट खाने से दांत ख़राब होते है पर क्या आप जानते है अगर आप रोजाना मिल्क चॉकलेट खाते है तो आपके दांत पहले से ज्यादा शाइनी और वाइट हो जाएंगे

क्या आप जानते है अगर यूट्यूब पर मौजूद सभी वीडियो देखने बैठते है तो ऐसा करने में आपको 55 करोड़ घंटे लग जायेंगे तथा हर एक मिनट में 100 घंटे से भी ज्यादा नई  वीडियो उपलोड्स कर दी जाती है

क्या आप जानते है खाने को Digests करने में हमारे शरीर को 2 से 3 घंटे लगते है वही पानी को Digests करने में हमारे शरीर को सिर्फ 1 मिनट लगती है

क्या आप जानते है Slinky का इन्वेंशन Richard James ने किया था

क्या आप जानते है जब आप ठंडे पानी को गिलास में डालते है तो बहुत कम आवाज आती है वही जब आप गर्म पानी को गिलास में डालते है तो उसमें ज्यादा आवाज आती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंडे पानी में molecules जमे होते तथा गर्म पानी में molecules बहुत तेजी से मूव करते है

क्या आप जानते है बुर्ज खलीफा का इलेक्ट्रिसिटी बिल एक साल में 3 लाख पाउंड आता है जो की भारतीय मुद्रा के अनुसार 2 करोड़ 70 लाख होता है

3

ऐसे ही और मज़ेदार फैक्ट जानने के लिए आप हमे हमारी वेबसाइट knovn.in पर फॉलो कर सकते है